मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के में अतिक्रमण के खिलाफ के प्रशासन का कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुरहानपुर जिले में शासकीय स्कूलों के पास कब्जा कर बनाए गए पक्के मकान और अस्थाई रूप से बने दुकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, शासकीय स्कूल हरिरपुरा और उर्दू स्कूल के पास लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था. अतिक्रमणकारियों ने पक्के मकान और टिन शेड से अस्थाई दुकान बना लिए थे. ऐसे में प्रशासन को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. शिकायत के बाद निगम अतिक्रमण हटाने पहुंचा. इस कार्रवाई के दौरान निगम के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्वालियर में अतिक्रमण हटाने गए टीम के साथ मारपीट की गई थी. शहर के सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मचारी की पिटाई कर दी गई थी. इतना ही नहीं जेसीबी के सामने अवैध होटल और रेस्टोरेंट संचालक बैठ गए और दबंगई दिखाने लगे थे. ऐसे में जब उसे निगम कर्मचारियों ने हटाया तो उसने एक निगम कर्मचारियों को थप्पड़ मार दिया था.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X