• Tue. Jul 1st, 2025

मोसिम ताड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाघ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी अमर सारवान को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के घर पर प्रशासन का बुलडोजर भी चला है। पुलिस ने आरोपी के घर से लालबाग के प्रमुख मार्गों से होते हुए मृतक के घर तक जुलूस निकाला। इस दौरान मृतक के परिजनों ने आरोपी को खरी-खोटी सुनाई। जुलूस में एसपी ब्रजेश श्रीवास्तव सहित पुलिस बल मौजूद रहा। फिलहाल तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

दरअसल, मृतक राजेश ने तीन अवैध शराब कारोबारियों द्वारा शराब बेचने की शिकायत की थी। जिसके बाद शराब ठेकेदार के लठैतों ने थाने से चंद कदम दूर कोरोनेशन बाजार के पास घेर कर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंची ने घायल हो जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि शराब बेचने की शिकायत मृतक ने 6 जुलाई को थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने तत्काल प्रभाव से लालबाग थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा को निलंबित कर दिया था।

MP में शराब ठेकेदार के लठैतों ने युवक की कर दी हत्या: आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर शव के साथ थाने का घेराव, SP ने TI को किया निलंबित

युवक के मौत के बाद नाराज लोगों ने बड़ी संख्या में थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आज मुख्य आरोपी को धर दबोचा है। रविवार को प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ हत्या और रासुका की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है।

See also  Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक, वड़ा पाव गर्ल और लव कटारिया के साथ ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट | bigg boss ott 3 with armaan malik love kataria vada pav girl these 4 contestant nominated

ट्रैक्टर लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश: 30 हजार का था इनाम, 4 आरोपी गिरफ्तार, रेकी कर वारदात को देते थे अंजाम 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL