
शब्बीर अहमद, भोपाल। परिवहन विभाग के करोड़पति पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में करीबियों के बाद अब उसके परिवार पर भी जांच एजेंसी शिकंजा कसते हुए नजर आ रही है। करोड़ों की काली कमाई के मामले में लोकायुक्त ने अपने जांच के दायरे को बढ़ाते हुए सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या शर्मा पर भी FIR दर्ज की है। लोकायुक्त ने फिलहाल दिव्या शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया है। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में सौरभ शर्मा की मां को भी आरोपी बनाया जा सकता हैं।
लोकायुक्त के सवालों के जवाब नहीं दे पाई थी दिव्या शर्मा
दिव्या शर्मा से लोकायुक्त ने करोड़ों की कमाई का सोर्स पूछा तो वो बता नहीं पाई। खासकर जयपुरिया स्कूल जो 10 करोड़ की लागत से शाहपुरा इलाके बनाया जा रहा है। दिव्या शर्मा लोकायुक्त को ये बता नहीं पाई ये पैसा कहां से आया है ? दिव्या शर्मा भोपाल के निर्माणाधीन जयपुरिया स्कूल की डायरेक्टर है। दिव्या के साथ सौरभा शर्मा की मां भी इसमें डायरेक्टर हैं। तीन महीने पहले तक स्कूल का काम काफी तेजी चल रहा था, लेकिन कार्रवाई के बाद से स्कूल का काम बंद पड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें: धन कुबेर सौरभ शर्मा का मामला: पूर्व RTO कांस्टेबल की पत्नी दिव्या को भी लोकायुक्त ने बनाया आरोपी, पूछताछ में नहीं बता पाई फंडिंग के सोर्स
चार कंपनियों की प्रुमख दिव्या शर्मा
दिव्या शर्मा सौरभ शर्मा द्वारा बनाई गई करीब चार कंपनियों की प्रुमख थी। इसी के जरिए आरटीओ की काली कमाई को इधर से उधर किया जाता था। कंपनियों में सबसे महत्वपूर्ण अविरल इंटरप्राइजेस हैं, जिसकी डायरेक्टर दिव्या शर्मा हैं। इसके अलावा शुभ्रा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में भी दिव्या शर्मा डायरेक्टर हैं। स्काई लॉक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्टर थी। इसके अलावा कुछ कंपनियां चेतन और शरद जायसवाल के नाम पर भी हैं।
ये भी पढ़ें: विधानसभा के बजट सत्र में गूंजेगा सौरभ शर्मा का मुद्दा: कांग्रेस ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
डांस स्कूल के जरिए सौरभ और दिव्या आए करीब
आरटीओ में अनुकंपा नियुक्ति के पहले तक सौरभ शर्मा ग्वालियर में रहकर सिटी सेंटर इलाके में अपने मकान में फिटनेस और डांस क्लास चलाता था। दूसरी तरफ ग्वालियर में ही दिव्या शर्मा भी डांस एकेडमी चलाती थी और वो खुद भी एक कोरियोग्राफर थी। दोनों का एक ही प्रोफेशन होने के चलते सौरभ और दिव्या की अलग-अलग प्रोग्रामों में मुलाकात होने लगी और धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने फिर शादी कर ली।
ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों की पेशी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में थे तीनों
11 करोड़ और 52 सोना अब भी राज
भोपाल के मंडोरा के जंगल से एक कार में 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना मिला था। इस केस में जांच एजेंसी के सामने अब तक एक अबूज पहेली बना हुआ है। क्योंकि सौरभ शर्मा, चेतन सिंह, शरद जायसवाल तीनों पूछताछ में इसके बाद में बताने को तैयार नहीं आखिर ये पैसा और सोना किसका तीनों के वकील भी कोर्ट में कह चुके हैं। ये उनके क्लाइंट का नहीं है। वहीं शक की सुईं कैश और सोने के मामले में सौरभ शर्मा और चेतन सिंह पर जांच एजेंसियों की अटकी हुई है, क्योंकि जिस गाड़ी से पैसा और सोना मिला था, वो चेतन सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड हैं।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X