राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंत्रियों को मिलने वाला वेतन भत्ता सरकार देती थी, लेकिन अब मंत्री खुद टैक्स भरेंगे. आज कैबिनेट में इसे पास कर दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने भी यह घोषणा की वह इनकम टैक्स खुद भरेंगे. लघुवनोपज से जो भी राशि आएगी, उसका उपयोग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में किया जाएगा. एमपी में अब यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को कुलगुरु बोला जाएगा. उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी दे दी है.
बोरिंग को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
केबिनेट मंत्री ने कहा कि ड्रिलिंग करने के बाद उसे बंद करना ड्रिलिंग करने वाले का काम है. जिसकी जमीन है, उनकी भी जिम्मेदारी है. अगर दोनों जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करते तो राज्य सरकार जुर्माना लगा कर खुद कार्रवाई करेगी.
नर्सिंग घोटाले पर स्थगन को लेकर उन्होंने कहा कि विधानसभा नियम और कानून के तहत चलती है. स्थगन मिसाइल की तरह होती है. इस मामले में हाईकोर्ट में कार्यवाही चल रही है. मोहन यादव की सरकार हर चर्चा के लिए तैयार है. मगर नियम और कानून के साथ विपक्ष को स्थगन की मांग करनी चाहिए.
गौ वंश परिवहन पर अब कलेक्टर का होगा हस्तक्षेप
गौवंश के परिवहन में अब वाहन को राजसात किए जाएंगे. अवैध उत्खनन की पर अब गौ वंश तस्करों के वाहन राजसात होंगे. बोरवेल बंद करने को लेकर फैसला और गौ वंश अवैध परिवहन राजसात करने का फैसला लेने वाला एमपी पहला राज्य बना. आगजनी का शिक्षा ओल्ड वल्लभभवन के 107.27 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. पुराना वल्लभ भवन आधुनिक बनाया जाएगा.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X