• Sat. Dec 21st, 2024

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने (Madhya Pradesh Congress) 27 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) के निवास पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बजट सत्र पर चर्चा के लिए विधायकों के नाम तय करने के साथ-साथ सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।

कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक कमलनाथ के निवास पर आयोजित की जाएगी। बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति बनाएगी।

BJP की विकास यात्रा में भीड़ न जुटाने पर मिली सजा: जनपद पंचायत CEO ने ग्राम पंचायत सचिव को थमाया नोटिस, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख अभी तय नहीं है। हालांकि रविवार या सोमवार को सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) विधायक दल की बैठक बुलाने की बात कहीं जा रही हैं।

1 मार्च को पेश होगा बजट

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of assembly) इस बार एक महीने का रहेगा। बजट सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा। सरकार 1 मार्च को बजट पेश होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सदन में बजट पेश करेंगे। चुनावी साल में शिवराज सरकार का यह आखिरी बजट होगा।

कमलनाथ को CM और नकुल नाथ को सांसद बनाने की दिलाई शपथ: BJP ने कहा- नियम, परंपरा, पार्टी संविधान सब एक तरफ, यह तो भावी, अवश्यंभावी से भी बढ़कर

See also  CG NEWS : आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 29 लाख 36 हजार रुपए का पट्रोल-डीजल जब्त - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

इस बजट में सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का ऐलान कर सकती हैं। प्रदेश सरकार का यह बजट तीन लाख करोड़ से अधिक का होगा। पिछले साल सरकार ने 2 लाख 79 हजार करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इससे पहले मध्यप्रदेश का बजट 21 हजार करोड़ का होता था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL