धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ धाम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर मेले का आयोजन होने जा रहा है। मंत्री राकेश शुक्ला इसका शुभारंभ करेंगे। यह मेले एक महीने तक चलेगा। जिसमें कई पुराने खेलों के आयोजन होंगे। दंदरौआ धाम के मंहत रामदास महाराज ने यह जानकारी दी है।
भिंड जिले के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर एक महीने के मेले का आयोजन होने जा रहा है। मंहत रामदास महाराज ने प्रेसवार्ता में बताया कि मेले का 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव को मंत्री राकेश शुक्ला इसका शुभारंभ करेंगे। इस दौरान भाजपा नेता केपी सिंह भदौरिया सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: समुद्र मंथन से प्रकट हुई गज लक्ष्मी माता, 108 प्रकार की औषधीय से किया अभिषेक पूजन, आकर्षक श्रृंगार कर भव्य आरती
महाराज ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर और एसपी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। रामदास महाराज ने बताया कि दंदरौआ धाम पर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में भक्त पंहुचते हैं और यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 1 महीने चलने वाले मेले में घुड़सवार, साइकिल दौड़, कबड्डी, क्रिकेट वॉलीबॉल सहित कई खेलों का आयोजन भी होगा।

ये भी पढ़ें: Waqf Board Amendment Bill: मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने किया स्वागत, कहा- माफियाओं से मिलेगी मुक्ति, जल्द करेंगे बेदखल
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X