• Thu. Apr 3rd, 2025 11:13:44 PM

दिल्ली. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. आज, यानि 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट लिखी है. उन्होंने कहा है कि मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें.

प्रधानमंत्री ने लिखा, ”मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इस बार का प्रचार अभियान बल्कि जनता-जनार्दन से आशीर्वाद लेने का अभियान बहुत ही खास रहा. मैं राज्य के कोने-कोने में गया, अनेकों लोगों से मिला, संवाद किया. लोगों में भाजपा के प्रति जो स्नेह है, भाजपा पर जो आस्था है, वो हमारी बहुत बड़ी पूंजी है.”

MP Assembly Election 2023: भोपाल में बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- मोदी जी रोज एक क्विंटल झूठ बोलते हैं

पीएम मोदी ने कहा, ”मध्य प्रदेश की नारीशक्ति, इस चुनाव में आगे बढ़कर भाजपा का झंडा बुलंद कर रही है. जिस तरह महिला सशक्तिकरण भाजपा की प्राथमिकता है, उसी तरह महिलाओं ने भाजपा सरकार की वापसी को अपनी प्राथमिकता बना लिया है. आज की नई पीढ़ी, भारत के अगले 25 वर्षों और अपने 25 वर्षों को एक साथ जोड़कर देख रही है और इसलिए विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के दायित्व को निभाने के लिए हमारे नौजवान भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे आ रहे हैं.”

PM मोदी की फिल्म ‘तेरे नाम के सलमान खान’ से तुलना: प्रियंका बोलीं- प्रधानमंत्री हमेशा रोते ही रहते हैं; CM शिवराज को बताया ‘असरानी’, देखें VIDEO…

See also  हनुमान जी की मूर्ति के सामने 'बिकिनी शो' बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर सियासत: कांग्रेस ने मंच को गंगाजल से किया शुद्ध, बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेयी के साथ डिबेट में शामिल नहीं होंगे कांग्रेसी - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर यानि आज शाम 5 बजे से प्रचार थम गया. जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग होगी. 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. इस चुनाव में जहां सत्ताधारी बीजेपी अपना किला बचाए रखने के लिए जोर लगा दिया तो वहीं कांग्रेस 2018 की तरह सत्ता का सूखा खत्म करने की कवायद में जुटी रही.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कि लोग का ये अटूट विश्वास है कि 21वीं सदी का विकसित मध्य प्रदेश सिर्फ भाजपा ही बना सकती है. एमपी के लोग डबल इंजन की सरकार के लाभ को देख भी रहे हैं और इसकी जरूरत को समझते भी हैं. रैलियों में मैंने ये भी देखा कि एमपी के लोग कांग्रेस की परिवारवादी राजनीति और नकारात्मकता से कितने ज्यादा नाराज हैं. कांग्रेस के पास एमपी के विकास के लिए कोई विजन नहीं है, कोई रोडमैप नहीं है. मेरा एमपी के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि विकसित एमपी के लिए, विकसित भारत के लिए, भाजपा को चुनें, कमल को चुनें.”

See also  Today’s Top News: इन्वेस्टर मीट में छत्तीसगढ़ को मिले 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, करोड़ों की साइबर ठगी करने वाले 3 नाइजीरियन समेत 62 गिरफ्तार, मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त, निकाय-पंचायत चुनाव के लिए प्रेक्षकों की हुई नियुक्ति, 25 जनवरी को नहीं रहेगी सरकारी छुट्‌टी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

VIDEO: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को बताया ‘मूर्खों का सरदार’, कहा- किस दुनिया में रहते हैं ये लोग…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL