• Sun. Oct 27th, 2024

पहले पैसा दो फिर बच्चा लो.. VIDEO: डिलीवरी के बाद नर्सों ने परिजनों से मांगे 2 हजार रुपए, वीडियो वायरल – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 16, 2023    150839 views     Online Now 349

न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को अधिकारी-कर्मचारी किस तरह धता बता रहे हैं, इसकी बानगी अनूपपुर जिले (Anuppur District) के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली है। यहां डिलीवरी के बाद जब परिजनों ने नवजात शिशु को मांगा तो नर्सों ने बच्चा देने के बदले दो हजार रुपए की मांग की। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। बीएमओ ने दोनों नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

महाकाल मंदिर में सुरक्षा कंपनी का ठेका बदला: अब शाहरुख के ‘मन्नत’ की सुरक्षा करने वाली एजेंसी को जिम्मा, 1 अप्रैल से कंपनी के 500 गार्ड रहेंगे तैनात

एक ओर जहां सरकार मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल में नर्स डिलीवरी के नाम पर लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं। ऐसा ही मामला अनूपपुर जिले के कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से सामने आया है। डुंगरिया गांव की रहने वाली सुषमा सिंह नामक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बुधवार को कोतमा अस्पताल लाया गया, जहां प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जब परिजनों ने बच्चे को मांगा तो ड्यूटी में तैनात दो नर्सों ने परिजनों से 2 हजार रुपये की मांग की। नर्सों ने कहा कि पहले पैसा दो, फिर बच्चा देंगे, जिससे वहां मौजूद अज्ञात शख्स ने उनकी करतूत को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

MP में आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: घर की छत पर पड़ा मिला शव, परिजनों ने थाने में किया हंगामा, निगरानीशुदा बदमाश पर हत्या का आरोप

See also  'वो शेरनी है, बस देश के सिस्टम से हार गई'... विनेश फोगाट की सफलता के बाद बजरंग का तीखा हमला | Bajrang Punia calls Vinesh Phogat Sherni, reminds people how she was treated during protest

BMO ने थमाया नोटिस

वहीं इस मामले की शिकायत परिजनों ने कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष से की, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने मामले की शिकायत बीएमओ से की। वहीं बीएमओ ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों नर्सों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

अक्सर विवादों में रहता है कोतमा अस्पताल

बता दे कि कोतमा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में नर्सों द्वारा पैसा मांगने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन प्रमाण नहीं होने और राजनीतिक रसूख के आगे इन नर्सों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। अब देखना होगा कि इस बार इनके खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या फिर उनके रसूख के सामने प्रशासन बौना साबित होगा ?

सीएमएचओ ने कहा

वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है, जो 3 दिवस के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL