Judge challan was issued in Motihari: मोतिहारी से एक रोचक खबर सामने आई है, जहां ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने जज साहब का ही चालान काट दिया. जज साहब का चालान कटने की खबर इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक ने काटा चालान
दरअसल शहर के मेन रोड में गाड़ी पार्किंग नियमों का उलंघन कर जिला जज की गाड़ी के ड्राइवर ने कार को खड़ा कर दिया था. तब एक व्यवसायी ने फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मोतिहारी पुलिस के सोशल मीडिया पर टैग कर दिया. वहीं जज साहब की गाड़ी की सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ते फोटो देखी तो मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जज की गाड़ी का चालान काट दिया.

एसपी के कार्रवाई की सब कर रहे तारीफ
एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस कार्रवाई को लेकर कहा, कानून सबके लिए बराबर है. चाहे कोई आम नागरिक हो या जज, नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी. सड़क पर गाड़ी गलत तरीके से खड़ी करेंगे तो चालान तो कटेगा ही. उनकी इस सख्ती और निष्पक्षता की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
व्यवसायी ने दिया था चैलेंज
बता दें कि व्यवसायी ने अपने फेसबुक पर लिखा कि, उतर प्रदेश के बहुत सारे माननीय लोग हमारे यहां जज के रूप में प्रतिनियुक्ति हो गए हैं. देखिए किस प्रकार हमारे मोतिहारी के मेन रोड के बीच में सड़क में गाड़ी लगाकर निश्चित होकर घूमते है. मौज मनाइए आप बिहार में हैं. उत्तर प्रदेश होता तो आपके घरों पर बुलडोजर चल जाता और अगर आप अल्पसंख्यक होते तब तो निश्चित रूप से अभी कुछ समय पहले एक युवा उत्साही ने ट्रेन में एक मुस्लिम महिला का पोस्ट इसलिए डाला है कि वह मुस्लिम थी. क्या जहर घोल दिया है इन लोगो ने. क्या ट्रैफिक पुलिस को साहस है, इनका चालान काटने का,आधे घंटे से गाड़ी खड़ी है.
ये भी पढ़ें- Bagaha Young Man Died युवक की नदी में डूबने से मौत, गांव में छाया मातम, परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल…