
मदर्स डे विशेज
कहीं मां को भगवान का दर्जा दिया गया है तो कहीं मां के पैरों के नीचे जन्नत है. मां है तो सब है. वैसे तो मां के लिए सभी दिन हैं. लेकिन मां को स्पेशल फील करवाना और उनके योगदान को याद करने के लिए एक दिन तो बनता है. हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन मां के योगदानों को याद करने का होता है और उनके लिए कुछ स्पेशल करने का भी. इस दिन बच्चें अपनी मां के लिए गिफ्ट्स लेते हैं तो कुछ उन्हें खुश करने के लिए उन्हें बाहर घूमाने ले जाते हैं.
लेकिन इन सबके बीच बच्चें अपनी दिल की बात मां से नहीं कह पाते. अगर आप भी अपनी मां को दिल की बात कहना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको 10 ऐसे बेहतरीन कोट्स और शायरी बता रहे हैं जिन्हें कह कर आप आपनी मां को ये बता सकते हैं कि वो आपकी जिंदगी में क्या अहमियत रखती हैं और वो आपके लिए कितनी अनमोल हैं.
Mother’s Day Wishes In Hindi
1.तेरे आंचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है
जिंदगी खुशनुमा लगती है
जीने का जुनून मिलता है
“हैप्पी मडर्स डे” मां
2.मां सूरज की पहली किरण हो तुम
कड़ी धूप में घनी छांव हो तुम
ममता की जीवित मूरत हो तुम
जग में सबसे प्यारी हो तुम
3. फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी मां अच्छी लगती है
ऊपर वाला सलामत रखे मेरी मां को
मुझे बस यह दुआ अच्छी लगती है.
4.मां की ममता में है जन्नत का एहसास,
उसके बिना अधूरी है हर सांस
दुआओं में जो रखे सबसे पहले हमें,
वो फरिश्ता है मां, वो खास है
5.जब भी तन्हाई में मां को पुकारा,
दिल ने बस उसी को सबसे प्यारा पाया
दुनिया ने भुलाया जब-जब मुझे
माँ की ममता ने ही गले लगाया
6.तेरी ममता की कोई मिसाल नहीं,
तेरे जैसा इस जहां में कमाल नहीं
हर दर्द छुपा के मुस्कराना,
मां, तुझसे बेहतर कोई सवाल नहीं
7.तेरे आंचल की ठंडी छांव चाहिए,
हर खुशी से पहले तेरा नाम चाहिए
जिंदगी की हर खुशी तेरे कदमों में है
मां, बस तेरा साथ उम्र भर चाहिए
8.तू रोये तो आंसू मेरे हो जाते हैं,
तू मुस्काए तो दिन मेरे हो जाते हैं
तेरी हर खुशी में ही तो मेरी दुनिया है
तेरे बिना ये रिश्ते अधूरे हो जाते हैं
9.हर कदम पर तेरा साया साथ हो,
तेरी दुआओं से रोशन मेरा हर रास्ता हो
मां, तेरी ममता की छाया में जीना है,
बस तेरा साथ उम्र भर का सपना हो
10.कभी कांधा, कभी सहारा बनी,
कभी खामोश रह के सहारा बनी
तेरी ममता ने हर दर्द छुपाया,
मां तू हर रिश्ते से प्यारा बनी
मदर्स डे क्यों मनाया जाता है?
मदर्स डे की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी. इसे मनाने का विचार एक महिला एना जार्विस (Anna Jarvis) को आया था, जो एक एक्टिविस्ट थीं. उन्होंने अपनी मां की याद में यह दिन खास बनाने की सोची, क्योंकि उनकी मां बहुत दयालु और समाजसेवी थीं. एना चाहती थीं कि हर व्यक्ति अपनी मां के प्यार और त्याग को समझे और उन्हें सम्मान दे. 1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति ने मई महीने के दूसरे रविवार को आधिकारिक रूप से मदर्स डे घोषित किया. इसके बाद यह दिन धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों में मनाया जाने लगा. आज मदर्स डे एक ऐसा दिन बन गया है जब लोग अपनी मां को शुक्रिया कहते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login