मां हमारे जीवन में सबसे अनमोल होती है. मां के बिना सिर्फ घर ही नहीं बल्कि जिंदगी भी अधूरी है. मां हमें अपनी कोख में रखने से हमे पूरी जिंदगी एक ही तरह का लाड-दुलार करती है. कहीं मां को भगवान का दर्जा दिया गया है तो कहीं मां के पैरों के नीचे जन्नत है. मां है तो सब है. वैसे तो मां के लिए सभी दिन हैं. लेकिन मां को स्पेशल फील करवाना और उनके योगदान को याद करने के लिए एक दिन तो बनता है.
बस इसी कड़ी में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. मई के दूसरे रविवार को हर साल मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनी मां के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं, उन्हें गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं. वैसे को मां से बच्चें कम ही प्यार जता पाते हैं और अपने दिल की बात कह पाते हैं. लेकिन मदर्स डे आपके ये मौका देता है. इस दिन आप अपनी मां को सिर्फ happy mother’s day कहने के बजाए उन्हें लिए कुछ स्पेशल तरीके से विश करिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन कोट्स और विशेज बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी मम्मियों को भेजकर या कहकर Mother’s Day विश कर सकते हैं.
मदर्स डे के लिए बेस्ट कोट्स और शायरी In Hindi
1.मां की दुआओं में वो असर है,
जो मंजिल को भी झुका दे.
2.जब भी देखूं खुद को मुश्किल में,
मां की याद सबसे पहले आती है.
3.मां है तो सब कुछ है,
मां नहीं तो कुछ भी नहीं.
4.घर की रौनक मां से है,
जन्नत की झलक मां से है.
5. मां के बिना कोई दुनिया नहीं,
मां के बिना कोई मंज़िल नहीं.
6.तेरी गोद से बेहतर कोई जन्नत नहीं मां,
तेरे बिना कोई दुआ कबूल नहीं.
7.मां का प्यार वो खजाना है,
जो हर हाल में साथ निभाता है.
8.मां की ममता, सबसे प्यारी कविता.
9.मां वो हस्ती है जो बिन कहे सब समझ लेती है.
10.मां के दिल में ही सुकून है,
वरना इस दुनिया में कौन अपना है?
11.तेरे बिना अधूरी सी लगती है जिंदगी,
ओ मां, तू है तो सब कुछ है.
12.तू मिले या ना मिले,
मां की दुआ जरूर मिलती है.
13.मां वो रोशनी है जो अंधेरों को भी रौशन कर देती है.
14.हर रास्ते में जो साथ चले, वो मां है.
15.मां के प्यार का कोई मोल नहीं होता,
उसका कर्ज कभी पूरा नहीं होता.
16.”मां भगवान का दूसरा रूप है जो धरती पर हमारे लिए आई है.”
17.”मां का प्यार बिना शर्तों के होता है , बस महसूस करो.”
18.”मां की ममता ही दुनिया की सबसे सच्ची दौलत है.”
19.”मां वो है जो बिना थके सबके लिए थकती है.”
20.”मां के बिना जीवन अधूरा है, उसकी ममता ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है.”
21.”मां की गोद दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह होती है.”
22.”मां की ममता एक वरदान है, जिसे सिर्फ भाग्यशाली लोग पाते हैं.”
23.”जब भी जीवन में हार जाओ, मां की गोद में सिर रखो , जीत फिर से मिल जाएगी.”
24.”मां एक एहसास है, जो शब्दों में नहीं बंध सकता.”
25.”मां की एक मुस्कान सारी थकान दूर कर देती है.”
26.मां वो है जो बिना कहे हर बात समझ जाती है,
जो कभी शिकायत नहीं करती, बस दुआओं में सब कुछ कह जाती है.
हैप्पी मदर्स डे
27.जिंदगी की हर सुबह मां से शुरू होती है,
उसके बिना तो ये दुनिया अधूरी सी लगती है.
Happy Mothers Day Maa!
28.चलती फिरती आंखों से अज़ान देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी पर मां देखी है.
29.एक मां ही होती है जो हजारों ग़म सहकर भी,
बच्चों की हंसी में अपनी खुशी ढूंढ लेती है,
मां तू सबसे प्यारी है!
30.तेरी ममता की छांव में ही तो सुकून मिलता है,
मां, तू है तो हर मुश्किल आसान लगती है.
Mother’s Day Wishes in English
31.Happy Mothers Day to the woman who gave me life, taught me love, and showed me the meaning of strength.
32.You are not just my mother, you are my heart, my soul, and my everything. Happy Mothers Day!
33.Thank you for being my greatest teacher, best friend, and most trusted supporter. I love you, Mom!
34.Wishing you a day full of love, laughter, and all the joy you bring into others’ lives every day.
35.No words can express how grateful I am to have you as my mother. You are truly a blessing. Happy Mothers Day!
36.To the world, you are a mother, but to me, you are the world.
37.Your hugs are the safest place Ive ever known. Thank you for everything, Mom.
38.I may not say it often, but I hope you always know how much I love and appreciate you. Happy Mothers Day!
39.Behind every strong person is a wonderful mother like you. Thank you for shaping me.
40.Happy Mothers Day! May your day be as beautiful, kind, and inspiring as you are.
Mothers Day Wishes in Hinglish
41.Happy Mothers Day Maa! Tere bina zindagi adhoori si lagti hai. Tu hai toh sab kuch hai.
42.Maa, teri muskaan meri duniya hai. Thank you for every little thing you do. Love you always!
43.Tu sirf maa nahi, meri best friend, guide aur protector bhi hai. Happy Mother’s Day!
44.Jitna pyar tu karti hai, utna toh koi soch bhi nahi sakta. Thank you Maa, Happy Mothers Day!
45.Maa ke bina na subah hoti hai, na shaam. Tu hi meri duniya hai, meri jaan.
46.Maa, tu har dua ka jawab hai. Tera saath hi mere liye sabse badi blessing hai.
47.Tu har waqt mere saath rahi, bina kuch kahe sab kuch samajh gayi. Love you maa!
48.Maa, tere bina toh main kuch bhi nahi. Happy Mothers Day to the queen of my heart!
49.Tere jaisa pyar duniya mein kahin nahi milega. You are one in a million Maa.
50.Mang lun ye mannat ki fir yahi jahan mile, fir wahi god wahi maa mile….i love you maa, happy mother’s day
क्यों मनाया जाता है मदर्स डे?
मदर्स डे की शुरुआत अमेरिकी एक्टिविस्ट एना जार्विस ने की थी. एना ने अपनी मां की याद और योगदान को याद करने के लिए इस दिन को मनाने का प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति और नेताओं के सामने रखा था. दरअसल, एना की मां भी एक एक्टिविस्ट थीं, जिन्होंने अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान घायल सैनिकों, बच्चों और तमाम लोगों की देखभाल की थी. इसी वजह से एना चाहती थीं कि उनके इस योगदान को हमेशा याद रखा जाए. 6 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद एना को सफलता मिली और 1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इसे मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की घोषणा कर दी. तब से हर साल मई के दूसरे संडे को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस हिसाब इस बार 11 मई को मदर्स डे मनाया जाने वाला है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login