
मदर्स डे के लिए ज्वेलरी आइडियाImage Credit source: Pexels
मां एक ऐसा रिश्ता जो दुनिया के हर रिश्ते से ऊपर होता है. बचपन से लेकर आज तक, मां ही वो शख्स होती हैं जो बिना थके, बिना शिकायत के हमारे हर सुख-दुख में साथ देती है और हमारा ख्याल रखती हैं. उनके बिना हमारा जीवन अधूरा है. मदर्स डे, जो हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, एक मौका है जब हम अपनी मां को थोड़ा स्पेशल फील करा सकते हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
इस दिन बच्चें अपनी मम्मियों को कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं और उनका दिन स्पेशल बनाते हैं. तो अगर आप भी मदर्स डे पर अपनी मां को कुछ ट्रेडिशनल गिफ्ट करना चाहते हैं जो बजट में भी हो तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपके लिए 5 ऐसी ज्वेलरी आइडिया लेकर आए हैं , जो आप अपनी मम्मी को दे सकते हैं वो भी बिना अपनी जेब ढीली करे.
1. चांदी का फैमिली फोटो वाला लॉकेट
एक छोटे से चांदी के लॉकेट में मां, पापा और बच्चों की फोटो लगवा दें. ये लॉकेट मां के दिल के सबसे करीब रहेगा, क्योंकि इसमें उनकी पूरी दुनिया होगी. ये दिखने में स्टाइलिश भी लगेगा और इसके साथ उनकी फीलिंग्स भी जुड़ी होंगी. ये गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा.
2. चांदी की सिंपल रिंग
चांदी की हल्की-फुल्की अंगूठी जिसमें ‘मां’ शब्द लिखा हो या उनका नाम लिखा हो, ये भी एक परफेक्ट ऑप्शन है. यह रोजमर्रा में भी आसानी से पहनी जा सकती है और दिखने में बहुत एलिगेंट लगती है.
3. चांदी की बिछिया
अगर आपकी मां ट्रेडिशनल पहनावे की शौकीन हैं, तो चांदी की खूबसूरत बिछिया एक बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है. यह सिंपल होने के साथ-साथ पहनने में भी आरामदायक होती है और उनके लुक को कम्पलीट करती है. साथ ही महंगी भी नहीं होती.
4. सोने की नोजपिन
एक छोटी सी गोल्ड नोजपिन मां की सुंदरता को और निखार सकती है. ये गिफ्ट थोड़ा सा प्रीमियम जरूर है, लेकिन आजकल छोटी और हल्की नोजपिन कम कीमत में मिल जाती हैं. इसलिए अगर आपके पास बजट हो तो आप अपनी मम्मी के लिए गोल्ड की नोटपिन भी ले सकते हैं.
5. चांदी की छोटी झुमकी
मां के रोजाना पहनने के लिए हल्की चांदी की झुमकियां या टॉप्स परफेक्ट ऑप्शन हैं. ये पारंपरिक होने के साथ-साथ बहुत क्यूट और एलिगेंट भी लगते हैं. साथ ही ये आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ते. इस मदर्स डे आप इसे भी मम्मी को गिफ्ट कर सकते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login