
IDFC बैंक के लॉकर से 30 लाख का सोना गायब
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में बैंकिंग लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मझोला थाना इलाके के दिल्ली रोड पर स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में एक ग्राहक के लगभग 30 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चोरी हो गए. ग्राहक ने बैंक से 3 लाख रुपये का लोन लेने के बदले करीब 365.53 ग्राम सोना गिरवी रखा था, जो रहस्यमय तरीके से तिजोरी से गायब हो गया. बैंक मैनेजर ने अपने ही दो स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में स्थित IDFC फर्स्ट बैंक में एक व्यक्ति ने 3 लाख रुपये का लोन लेने के लिए करीब 365.53 ग्राम सोना गिरवी रखा था. कुछ समय बाद युवक ने अपने लोन की पूरी रकम चुका दी. इसके बाद उसने बैंक स्टाफ से अपने गहने वापस मांगे. जब तिजोरी खोली गई तो 7 पैकेट में रखा सोना गायब था. इस बात की जानकारी होते ही पूरे ब्रांच में हड़कंप मच गया.
जून महीने से गायब 2 बैंक कर्मचारी
बैंक अधिकारियों के अनुसार, कर्मचारी सूरज सैनी और पवन सैनी जून महीने से बिना कोई सूचना दिए बैंक आना छोड़ चुके थे. उन्हें कई बार नोटिस भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सोना गायब मिलने के बाद मैनेजर ने दोनों कर्मचारियों के घर जाकर पूछताछ करने की कोशिश की, जहां पता चला कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया है और उनका इलाज किसी अज्ञात स्थान पर चल रहा है.
मैनेजर ने ग्राहक को लौटाई सोने की कीमत
इसके बाद बैंक मैनेजर ने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही मैनेजर ने ग्राहक को उसके सोने की पूरी कीमत लौटा दी है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बैंक प्रबंधन ने ग्राहक को संपूर्ण सोने का मूल्य लौटकर मामला शांत करने की कोशिश की है, लेकिन बैंकिंग सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
मुरादाबाद पुलिस ने बैंक के अंदर हुई इस घटना के मामले में भारतीय न्याय संहिता BNS 2023 की धारा 318(4) और 316(5) के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login