आरोपी पवन यादव ने अखिलेश यादव से मुलाकात की (pti)
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में हाल में बारिश के दौरान पानी से भरी सड़क से गुजर रही एक महिला से छेड़छाड़ के मामले के आरोपी पवन यादव ने आझ गुरुवार को समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और खुद को बेगुनाह बताया.
अखिलेश से मुलाकात के बाद ‘पीटीआई वीडियो सेवा से बातचीत में पवन यादव ने यह आरोप लगाया कि वह मौके पर उपलब्ध नहीं था, वह बैठकर चुपचाप चाय पी रहा था तभी पुलिस उसे पकड़ ले गई. पवन ने यह भी दावा किया कि घटना से जुड़े वीडियो फुटेज में वह दिखाई भी नहीं दे रहा है. उसने यह भी आरोप लगाया कि शायद उसे यादव बिरादरी से जुड़े होने की वजह से मामले में फंसाया गया. उन्होंने आगे कहा, “गेहूं में घुन तो पिसता ही है, मैं भी उसी में आ गया, शायद मैं यादव था इसलिए.”
अखिलेश ने नाम लिए बगैर किया जिक्र
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय में पवन यादव का नाम लिए बगैर कहा, “वह लड़का यहां पर आया हुआ है. वह चाय पीने गया था, लेकिन पुलिस अचानक उसे उठा कर ले गई.”
ये भी पढ़ें
अखिलेश ने मानसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) की ओर से इस घटना के सिलसिले में पवन यादव का नाम लिए जाने पर कहा कि नाम तो और भी बहुत से लिए जा सकते थे, लेकिन यूपी विधानसभा में सिर्फ दो ही नाम क्यों लिए गए?
31 जुलाई की घटना में एक्शन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में पिछले महीने 31 जुलाई को बारिश के दौरान कुछ अराजकतत्वों की ओर से बाइक सवार एक व्यक्ति और उसकी पत्नी पर सड़क पर भरा पानी उछालने, साथ ही महिला को खींचकर गिराने के मामले का जिक्र करते हुए एक अगस्त को विधानसभा में 16 आरोपियों में से पवन यादव और मोहम्मद अरबाज का नाम लिया था.
विधानसभा में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने तल्ख लहजे में कहा था कि इस घटना के अपराधियों पर नियंत्रण के लिए ‘सद्भावना ट्रेन’ नहीं बल्कि ‘बुलेट ट्रेन’ चलेगी. इस मामले में 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए. सीएम योगी के आदेश के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किए जाने के साथ-साथ संबंधित पुलिस उपायुक्त समेत तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी पद से हटा दिया गया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login