• Sun. Dec 22nd, 2024

Modi मिठाई तैयार, बस नतीजों का है इंतजार: 400 पार का नारा लगाते हुए विधायक ने खुद बनाए लड्डू, Video Viral

ByCreator

Jun 3, 2024    150819 views     Online Now 202

कुमार इंदर, जबलपुर। कल 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे जारी होंगे। एग्जिट पोल में स्पष्ट बहुमत आने के बाद अब एग्जेक्ट पोल में भी बीजेपी जीतने का इंतजार कर रही है। इस बीच आज सोमवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में मोदी मिठाई से जीत का जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है। भाजपा विधायक अभिलाष पांडे बड़ी तादात में न सिर्फ मिठाई बनवा रहे हैं। बल्कि खुद भी लड्डू बना रहे हैं। इस मिठाई को उन्होंने मोदी मिठाई का नाम दिया है। 

मंगलवार 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव की मतगणना के नतीजों को लेकर जहां पूरा देश उत्साहित है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अभी से ही जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद से तो भाजपा का उत्साह चरम पर है। पार्टी मानकर चल रही है कि पूरे चुनाव के दौरान जिस तरह से भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था। वह 4 जून को नतीजों के ऐलान साथ सच साबित हो जाएगा। ऐतिहासिक जीत के भरोसे के साथ जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी मोदी मिठाई बनवा रही है। 

भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभिलाष पांडे के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा राइट टाउन स्थित हनुमान मंदिर के पास मोदी मिठाई बनाने का काम शुरू किया गया है। जहां पार्टी के कार्यकर्ता पूरे दिन और कल सुबह तक मिठाई बनाने के काम में जुटे रहेंगे। भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अभी से ही बड़ी मात्रा में मोदी मिठाई बना रहे हैं। 

कल मंगलवार 4 जून को नतीजों की घोषणा और भाजपा के पक्ष में रुझानों की शुरुआत के साथ ही मिठाइयों के वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।  और आम लोगों का मुंह मीठा करा कर जीत का जश्न मनाया जाएगा। पार्टी के नेताओं का कहना है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐतिहासिक काम किए हैं, उस पर जनता ने अपनी मुहर लगाई है।

See also  ईरान के हमले की आशंका के बीच आगे आए 3 देश...हमास, इजराइल और ईरान से की ये अपील | uk france germany issue joint statement on middle east conflict urges truce from hamas and israel

जिससे भाजपा की ऐतिहासिक जीत होना तय है। भाजपा की होने वाले ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए ही उनके द्वारा बड़ी मात्रा में मिठाइयां बनाई जा रही है। जिसे मोदी मिठाई का नाम दिया गया है। और इसका कल सुबह से वितरण शुरू किया जाएगा।

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL