रायपुर. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के देवलोक गमन पर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने निज निवास में पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. विधायक विकास उपाध्याय के साथ रायपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेसी भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए.
विधायक उपाध्याय ने बताया कि जगतगुरु श्री शंकराचार्य का देवलोक गमन हम सभी भारतवासियों के लिए अपूर्णीय क्षति है. कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम से सूर्यमणि मिश्रा, महेश शर्मा, प्रमोद चैबे, अन्नू साहू, बद्री मिश्रा, नरेंद्र ठाकुर, ईश्वरी नामदेव, योगेश दीक्षित, नंदन झा, कृष्णा नायक, हरमेश दास मानिक, बबलुदीप, संगीता दुबे, देवकुमार साहू, रानी वर्मा, पूजा देवांगन, सुधा सिन्हा, राजनारायण द्विवेदी, सम्पत सिंह,पुष्पेंद्र परिहार, वीरेंद्र शुक्ला, मनीष शर्मा, ईश्वर चक्रधारी समेत अन्य उपस्थित थे.