प्रमोद निर्मल, मानपुर-मोहला. अखबार जो आजादी की लड़ाई में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की आवाज बनी, उस अखबार के प्रति एक सफेदपोश नेता ने ऐसी गलत बात कही है कि इससे अखबार के लिए लिखने वाला हर पत्रकार के साथ ही संपूर्ण मीडिया समाज अपमानित महसूस करेगा. मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी ने ये कहा है कि पेपर में छापने से कुछ नहीं होता. आज छाप दोगे, कल वही पेपर बच्चों के टायलेट साफ करने के काम आता है.
विधायक इंद्रशाह मंडावी ने ये गैरमर्यादित बयान मोहला जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट के सामने दिया है, जहां अफसर, कर्मचारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामीण मौजूद थे. दरअसल, कोराचा पंचायत के ग्रामीण बिजली की मांग लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे. इसी बीच विधायक इंद्रशाह वहां पहुंचे और ग्रामीणों व मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.
विधायक के इस गैरमर्यादित बोल का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग इसकी तीखी आलोचना भी कर रहे हैं. लोकतंत्र के चैथे स्तंभ का प्रमुख आधार अखबार को लेकर गैरमर्यादित बातें बोलने वाले विधायक की न केवल मीडिया समाज बल्कि आम नागरिक भी घोर निंदा कर रहे हैं.