
भतीजे की जमानत पर सांसद चाचा ने फेसबुक पोस्ट कर जाहिर की खुशी
कहानी खत्म कैसे हो मेरा किरदार बाकी है, विरासत में जो मिला है वह मेयार बाकी है. जी हां कुछ यही गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने अब्बास अंसारी को जमानत मिलने के बाद अपने सोशल मीडिया के पेज पर लिखकर अपनी खुशी का इजहार किया है. इस पोस्ट को देखकर हर कोई जिले में अलग-अलग मायने निकाल रहा है. कहते हैं कि जुबान से कुछ कहे बिना ही आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत कुछ कह दिया जाता है.
जिसका शाब्दिक अर्थ लोग अपने-अपने तरीके से लगाते हैं और ऐसा ही कुछ गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के ओर से विधायक भतीजे अब्बास अंसारी की जमानत मंजूर होने के बाद अपने फेसबुक पेज पर ऐसा पोस्ट लिखा की यह पोस्ट लोगों में चर्चा का विषय बन गई है. मरहूम मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मऊ जनपद के सदर सीट से सुभासपा विधायक हैं. चुनाव प्रचार के दौरान हिट स्पीच के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
MLA अब्बास अंसारी को मिली अंतरिम जमानत
उसके बाद एक के बाद एक कर कई मुकदमे और गैंगस्टर के मुकदमे तक भी लगाए गए थे. जिसको लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट तक चला और अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिली है. इसके तहत अब्बास अंसारी अपने लखनऊ स्थित आवास में रह सकत है. हालांकि, अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने से पहले उन्हें प्राधिकारियों से अनुमति लेनी होगी.अब्बास अंसारी को अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनके चाहने वाले और समर्थकों में काफी खुशी और जोश देखने को मिल रहा है.
MP अफजाल अंसारी की फेसबुक पोस्ट बनी चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पर लोग अपने खुशी का इजहार भी कर रहे हैं. खुद सपा सांसद अफजाल अंसारी ने भी अपने फेसबुक पेज पर स्टेटस लगाया है कि आप सब की दुआएं रंग लाई आज मेरे भतीजे मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी को सर्वोच्च न्यायालय से सशर्त अंतरिम जमानत मिल गई है. इसी के साथ उन्होंने फेसबुक पर गाने के साथ स्टेटस भी लगाया है, जिसमें प्रयोग किए गए शब्द जिले के लोगों के बीच चर्चा का बिषय बना गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login