• Mon. Dec 30th, 2024

IPL 2024, KKR vs LSG: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी की फॉर्म में हुई वापसी, लखनऊ के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से मचाया गदर

ByCreator

Apr 14, 2024    150841 views     Online Now 374

IPL 2024, KKR vs LSG: आईपीएल-17 के 28वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर लखनऊ के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. यह उनके IPL करियर का 5वां और LSG के खिलाफ पहला 3 विकेट हॉल है.

बता दें कि आज के मैच में LSG को स्टार्क ने 39 रन के कुल स्कोर पर दीपक हुडा के रूप में दूसरा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला, इसके बाद उन्होंने निकोलस पूरन और अरशद खान को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई.

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है स्टार्क

स्टार्क को आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी होने के मामले में स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पीछे छोड़ा था. स्टार्क ने पिछले साल भारत में खेल गए वनडे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में स्टार्क बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उनपर लीग का सबसे महंगा खिलाड़ी होने की बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से लगातार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.

हालांकि, अब उन्होंने लखनऊ के खिलाफ शानदार वापसी कर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए है. इस मैच से पहले स्टार्क अपनी गेंदबाजी से कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ सके थे और उन्होंने 77 की औसत से दो ही विकेट लिए थे. लेकिन स्टार्क ने अपनी इस परफॉर्मेंस ने विरोधी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. आइए स्टार्क की गेंदबाजी और आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर.

See also  पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

मिशेल स्टार्क का IPL करियर?

बता दें कि मिशेल स्टार्क ने साल 2014 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था. वह अब तक 32 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 31 पारियों में 22.44 की औसत और 7.68 की इकॉनकी से 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वह 5 बार 3 विकेट और 1 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 विकेट का रहा है. वह 15 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 103 रन भी बना चुके हैं.

Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

[Achchhikhar.in ] Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL