• Tue. Jul 1st, 2025

Car Clutch Plate: क्यों क्लच प्लेट हो जाती है जल्दी खराब? आज ही बंद करें ये 3 गलतियां | Mistakes to Avoid while using Car Clutch else it will damage quickly car tips and tricks in hindi

ByCreator

May 23, 2024    150842 views     Online Now 337

क्या आप लोग जानते हैं कि कार ड्राइव करते वक्त छोटी सी लापरवाही के कारण ही Clutch Plate जल्दी खराब होने लगती है? आज हम आप लोगों को तीन ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो अक्सर कार चालक कर बैठते हैं. अगर आप लोग आज ही से इन गलतियों को करना बंद कर दें तो आपकी क्लच प्लेट जल्दी खराब नहीं होगी.

सालों से कार चलाने वाले लोग भी क्लच से जुड़ी इन तीन गलतियों को बार-बार दोहराते हैं जिस वजह से क्लच प्लेट पर असर पड़ने लगता है. आइए आपको बताते हैं कि कौन सी हैं वो 3 गलतियां और किस तरह से करना चाहिए कार में क्लच का सही इस्तेमाल?

क्लच छोड़ने में जल्दबाजी

कई बार लोग गियर चेंज करने के बाद क्लच छोड़ने में जल्दबाजी कर बैठते हैं जिससे कि क्लेच प्लेट जल्दी घिसने लगती है. इसके अलावा कई बार तो ऐसा भी देखा गया है कि कार चलाते वक्त झटके से क्लच छोड़ देते हैं, ऐसा करने पर भी प्लेट खराब होने का काफी हाई चांस रहता है. क्लच प्लेट तभी लंबी चलेगी जब आप क्लच प्लेट को छोड़ने में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें

आधा क्लच दबाना भी गलत

गियर बदलते वक्त कई बार तो लोग सिर्फ आधा ही क्लच दबाते हैं, ऐसा करने पर गियरबॉक्स से आवाज आने लगती है. अगर कोई कार चालक इस आदत को बनाए रखता है तो इससे दो नुकसान हो सकते हैं, पहला तो क्लच प्लेट और दूसरा गियरबॉक्स भी जल्दी खराब हो सकता है. क्लच प्लेट लंबी चलेगी, अगर आप गियर चेंज करते वक्त आधे के बजाय पूरा क्लच दबाएंगे.

See also  Kanpur: सड़क पर लड़कियों को दिखा रहा था अपनी मर्दानगी, फिर खुद पड़ा मुसीबत में! - Hindi News | Kanpur man who beat up girls returning from school police arrested

बेवजह न दबाएं क्लच

बहुत से लोगों की आदत होती है कि गियर चेंज करने के बाद वह क्लच प्लेट के ऊपर ही पैर रखकर कार चलाते हैं. ऐसी स्थिति में हल्का बहुत क्लच दबने लगता है और इसी गलती की वजह से क्लच प्लेट जल्दी खराब होने लगती है. गियर चेंज करने के बाद क्लच प्लेट के ऊपर पैर रखने की गलती को आज ही बंद करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL