लक्षिका साहू, रायपुर. कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भाषण में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर मध्यप्रदेश के मोहन कैबिनेट के मंत्री विजय शाह को कांग्रेस ने घेरा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम माेदी से विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है.
खरगे ने एक्स पर लिखा है कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है. पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था. उन्होंने कहा, BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है. पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया. अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

बता दें कि इंदौर जिले के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने अपने संबोधन में भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अपने बयान में शाह ने कहा, “पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी.” सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें – कर्नल सोफिया मामले में मंत्री ने दी सफाईः बीजेपी बोली- बयान व्यक्तिगत था, कांग्रेस ने कहा-निम्न स्तर की राजनीति
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चौरफा घिरने के बाद सफाई दी. उन्होंने कहा कि हमारी बहनों के साथ जो कुछ हुआ था उनको उनकी भाषा में जवाब दिया है. मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखा जाए. हमारी बहनों ने सेना के साथ बहुत ताकत से लड़कर बदला लिया है.
इसे भी पढ़ें – कर्नल सोफिया पर विवादित बयान के बाद मंत्री विजय शाह तलब: संगठन महामंत्री से मिलने पहुंचे, BJP दफ्तर में बंद कमरे में हुई मुलाकात
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login