आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
बिहार में मंत्री रेणु देवी के भाई पर कारोबारी के अपहरण और जबरन जमीन रजिस्ट्री का आरोप लगा है. वहीं अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री रहीं वर्तमान बिहार सरकार में मंत्री रेणू देवी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामजद हैं. उसने फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल में ले जाकर मारपीट की और पिस्टल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए.
बिहार में राक्षस राज
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार में पूरी तरह से राक्षस राज स्थापित हो चुका है. सरकार और उसके मुखिया बेसुध हैं. हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता.
बीजेपी पर गंभीर आरोप
यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता और वो किसी से ऊंची आवाज में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते. इस राक्षस राज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्टल और जमीन कब्जा का मामला है. दोनों उपमुख्यमंत्रियों समेत पूरी सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता डीके टैक्स देते हैं.
मंत्री के भाई को तलाश रही पुलिस
बता दें कि मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने बेतिया में एक कारोबारी का अपहरण कर लिया. आरोप है कि रेणु देवी के भाई ने पिस्टल दिखाकर व्यापारी का अपहरण किया और जबरन जमीन की रजिस्ट्री वाले कागजात पर अंगूठा लगा दिया. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने पिन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है. बेतिया के एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे. पिन्नू के इस मामले से मंत्री रेणु देवी एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. हालांकि, रेणु देवी कहती रही हैं कि उनका अपने भाई से कोई लेना-देना नहीं है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login