
प्रवेश वर्मा
दिल्ली में इस बार मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. मंगलवार को दिल्ली के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने शास्त्री नगर में स्थित एडवांस्ड कंट्रोल रूम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आगामी मानसून के लिए विभाग की तैयारियों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी प्रकार की चूक न होने पाए.
मंत्री ने कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की और यमुना नदी के जलस्तर, नालों की सफाई और बाढ़ प्रबंधन की योजना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि दिल्ली के 77 बड़े नालों और यमुना नदी की 24 घंटे निगरानी की जा रही है. कंट्रोल रूम से बारिश के दौरान जलप्रवाह, अपस्ट्रीम से छोड़े गए पानी और इसके प्रभाव की पूरी जानकारी रखी जा रही है.
दिल्ली को जलभराव से बचाने का मजबूत आधार है: साहिब सिंह
प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि ‘हमारा कंट्रोल रूम दिल्ली को जलभराव से बचाने का मजबूत आधार है. यहाँ से हर पल यमुना के जलस्तर और नालों की स्थिति पर नजर रखी जाती है. अगर जलस्तर बढ़ता है तो यहीं से चेतावनी जारी करने और लोगों को सुरक्षित निकालने का फैसला लिया जाता है. 15 जून से मानसून शुरू होते ही पुलिस, एसडीएम और अन्य विभागों के साथ तालमेल बनाकर काम किया जाएगा.’
आज Irrigation & Flood Control Control Room (शास्त्री नगर) का अधिकारियों के साथ दौरा किया और मानसून से पहले की तैयारियों की समीक्षा की।
यह कंट्रोल रूम दिल्ली के सभी बड़े नालों और यमुना नदी के जलस्तर की निगरानी करता है। जिसमें बारिश के दौरान जलप्रवाह की स्थिति, अपस्ट्रीम से छोड़े pic.twitter.com/tSEjtzP951— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) June 10, 2025
नालों की सफाई में तेजी
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के 76 बड़े नालों में से 90% की सफाई पूरी हो चुकी है. बाकी बचे नालों की सफाई भी जल्द पूरी कर ली जाएगी. आधुनिक मशीनों, जीपीएस ट्रैकिंग और ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नालों में कोई रुकावट न रहे. मंत्री ने निर्देश दिए कि हर नाले की सफाई की प्रगति की जानकारी रोजाना कंट्रोल रूम में अपडेट होनी चाहिए.
एडवांस्ड तकनीक का उपयोग किया
कंट्रोल रूम में लगे निगरानी सिस्टम, अलर्ट तकनीक और कोऑर्डिनेशन सिस्टम की भी मंत्री ने जांच की. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ बारिश का सामना करना नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों को यह भरोसा देना भी है कि अब हर साल की तरह जलभराव की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘हमने अपनी तैयारियां कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर उतारी हैं. इस बार दिल्लीवासियों को बदलाव साफ नजर आएगा.’
24×7 एक्टिव कंट्रोल रूम
सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कंट्रोल रूम को 24 घंटे सक्रिय रखने का फैसला किया है. रियल-टाइम मॉनिटरिंग और अलर्ट सिस्टम को पूरी तरह चालू कर दिया गया है. इससे बारिश के दौरान किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सकेगा. मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार का यह प्रयास सिर्फ वादा नहीं, बल्कि एक मजबूत संकल्प है. दिल्ली को जलभराव की समस्या से मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login