• Sat. Mar 1st, 2025

Skype 5 मई को हो रहा बंद, जानिए कैसे करें Microsoft Teams पर स्विच

ByCreator

Feb 28, 2025    150817 views     Online Now 135

Microsoft Shutting Down Skype : माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि Skype को 5 मई 2025 से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. 2000 के दशक में वीडियो कॉलिंग का सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बनने वाला Skype अब धीरे-धीरे फीचर्स खो रहा था और माइक्रोसॉफ्ट ने इसे पूरी तरह Microsoft Teams से रिप्लेस करने का फैसला किया है.

Skype क्यों हो रहा बंद?

2003 में लॉन्च हुआ Skype, एक VOIP (Voice over Internet Protocol) प्लेटफॉर्म था, जिसे 2011 में Microsoft ने $8.5 बिलियन में खरीदा था.
Microsoft ने Skype को Windows, Xbox और Windows Phone के साथ इंटीग्रेट करने की कोशिश की, लेकिन इसका उपयोग लगातार घटता गया.
COVID-19 महामारी के दौरान भी Skype उतना लोकप्रिय नहीं हुआ, जबकि Zoom और Microsoft Teams ने तेज़ी से ग्रोथ की.
Microsoft Teams अब Skype का आधिकारिक रिप्लेसमेंट बन चुका है, जो बिज़नेस और पर्सनल कम्युनिकेशन के लिए ज्यादा फीचर्स ऑफर करता है.

कैसे करें Skype से Microsoft Teams पर स्विच?

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में Skype यूज़र्स Microsoft Teams (Free) पर अपने पुराने अकाउंट से लॉग इन कर सकेंगे.

स्टेप-बाय-स्टेप माइग्रेशन प्रोसेस

  • Microsoft Teams डाउनलोड करें (Windows, macOS, Android, iOS के लिए उपलब्ध).
  • Skype अकाउंट से लॉगिन करें.
  • Skype के सभी कॉन्टैक्ट्स और चैट्स ऑटोमैटिकली माइग्रेट हो जाएंगे.
  • अब Teams पर अपने पुराने कॉन्टैक्ट्स से बातचीत जारी रखें.

Skype यूज़र्स के लिए Teams पर कॉलिंग और चैटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. यदि कोई Teams पर नहीं जाना चाहता, तो माइक्रोसॉफ्ट Skype चैट, कॉन्टैक्ट्स और कॉल हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने का विकल्प भी देगा.

See also  Bihar News: खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, महिला सहित 3 लोगों की हुई मौत, 4 लोग हुए घायल 

Skype यूज़र्स के लिए क्या होगा?

Skype Subscribers: जिनके पास Skype Credits या Subscription है, वे इसे अपने अगले रिन्युअल पीरियड तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Skype Dial Pad: पेड यूज़र्स इसे Skype Web Portal और Microsoft Teams ऐप के अंदर एक्सेस कर सकते हैं.
Skype Call History & Contacts: माइक्रोसॉफ्ट ने चैट और कॉल हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने का ऑप्शन भी दिया है, जिससे यूज़र्स अपना डेटा सेव कर सकते हैं.

Skype का अंत और Microsoft Teams का नया युग-माइक्रोसॉफ्ट का यह कदम दर्शाता है कि वह Teams को सभी तरह के कम्युनिकेशन के लिए भविष्य का प्लेटफॉर्म बनाना चाहता है. यदि आप Skype यूज़ कर रहे हैं, तो जल्द ही Microsoft Teams पर स्विच कर लें ताकि आपकी चैट्स और कॉन्टैक्ट्स सेव रहें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL