• Thu. Mar 20th, 2025

‘देवी ने तुम्हें वध करने भेजा है…’, साहिल को शिव और खुद को पार्वती कहती थी मुस्कान, सौरभ हत्याकांड की नई कहानी

ByCreator

Mar 20, 2025    150813 views     Online Now 440
'देवी ने तुम्हें वध करने भेजा है...', साहिल को शिव और खुद को पार्वती कहती थी मुस्कान, सौरभ हत्याकांड की नई कहानी

सौरभ, साहिल और मुस्कान.

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक नया पन्ना खुलता जा रहा है. अब इस केस में तंत्र-मंत्र का एंगल सामने आया है. साथ ही पति की कातिल मुस्कान के प्रेमी साहिल के घर से जो कुछ भी मिला उसे देख पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस की मानें तो मुस्कान जानती थी कि साहिल अंधविश्वासी है, इसी बात का फायदा उसने उठाया. फिर पति की हत्या की साजिश रच उसे मार डाला.

साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने सौरभ की धारधार हथियार से सीना घोंपकर हत्या कर डाली. फिर शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डाल उस पर सीमेंट का घोल मिला दिया. दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं. इस हत्याकांड से पूरा मेरठ दहल उठा है. जब दोनों को कोर्ट ले जाया गया, तब सुनवाई के बाद बाहर वकीलों ने उनकी पिटाई तक कर डाली.

पुलिस को वारदात में मुस्कान का साथ देने वाले उसके प्रेमी साहिल के घर से कई अजीबो गरीब चीजें मिली हैं. उसका घर अपने अंदर अभी भी कई राज छिपाए हैं. साहिल, सौरभ की हत्या करने के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर अपने घर लाया था. पुलिस ने जब साहिल के घर की तलाशी ली तो एक अलग ही मंजर दिखा. यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रहीं थीं.

ये भी पढ़ें

साहिल ने घर की दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीर बनाई हुई थी. इसके अलावा तंत्र क्रिया से जुड़ी बहुत बड़ी फोटो भी एक जगह दिखाई दी. स्केच पैन की मदद से उसने यह सभी तस्वीरें बनाई थीं. कमरे में एक बिल्ली भी मिली जिसे साहिल की पालतू बिल्ली बताया जा रहा है. अंग्रेजी के कुछ वाक्य भी हत्यारोपी साहिल की मानसिक स्थिति बयां कर रहे थे. देर रात पुलिस ने उसका मकान सील कर दिया.

See also  यहां हुई पहली सीजेरियन डिलीवरी, पैरेंट्स इतने खुश कि हॉस्पिटल पर ही रखा बच्चे का नाम | ujjain first delivery in government madhav nagar hospital parents kept a special name stwj

एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया. बताया कि मुस्कान का पति सौरभ से विवाद था. दूसरी ओर, मुस्कान का साल 2019 से साहिल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग की. साहिल दैवीय शक्ति में विश्वास करता था, इसलिए मुस्कान ने इस बात का फायदा उठाया. मुस्कान लगातार साहिल को बताती थी कि उसे दिव्य और पारलौकिक शक्तियों का आभास होता है.

साहिल को शिव कहती थी मुस्कान

मुस्कान साहिल को भगवान शिव की तरह और अपने आप को पार्वती बताती थी. मुस्कान ने ही साहिल को कहा कि देवी मां ने सौरभ का वध करने के लिए कहा है. 3 मार्च को देर रात सौरभ को खाने में मुस्कान ने बेहोशी की दवा दी. देर रात करीब एक बजे साहिल को घर बुलाया. बेहोश सौरभ के सीने में मुस्कान और साहिल दोनों ने एक साथ मिलकर चाकू घोंप दिया. इसके बाद सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में बंद किए. लाश को पॉलीथिन में लपेट बेड में बंद की. चार मार्च को सीमेंट व ड्रम खरीदकर लाए. फिर उसमें शव के 15 टुकड़े कर डाल दिए. ऊपर से सीमेंट का घोल मिला दिया.

पासपोर्ट रिन्यू कराने आया था सौरभ

एसपी सिटी ने बताया कि सौरभ का पासपोर्ट एक्सपायर होने वाला था. पासपोर्ट रिन्यू कराने सौरभ मेरठ आया था. नया पासपोर्ट जारी कराने के बाद अप्रैल में उसे वापस ब्रिटेन लौटना था. इसी दौरान मुस्कान ने हत्या कर डाली. 25 फरवरी की रात को भी मुस्कान ने सौरभ की हत्या का प्रयास किया था. इस दौरान शराब में बेहोशी की दवा मिलाकर दी थी. हालांकि तबीयत खराब होने की बात कहकर सौरभ ने शराब नहीं पी और वह बच गया था.

See also  जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के लिए बनाएं घीया की मिठाई, जानें बनाने की विधि - Hindi News | Krishna Janmashtami special lauki ki barfi recipe in hindi

तीन स्नैपचैट आईडी से चैटिंग कर रही थी

मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को हमेशा काबू में रखना चाहती थी. मुस्कान ने अपने भाई और मां के नाम से दो अन्य स्नैपचैट आईडी भी बनाई थी और इनसे अपने ही अकाउंट पर मैसेज भेजती थी. कभी-कभी ये दिखाने का प्रयास करती कि साहिल की दिवंगत मां की आत्मा मुस्कान के भाई के शरीर में आकर बातचीत करती है. बाद में इन मैसेज को साहिल को पढ़ाती थी. दोनों आईडी से मुस्कान अपने स्नैपचैट पर मैसेज करती, जिनमें साहिल की तारीफ लिखी होती थी. इन मैसेज को साहिल को दिखाकर मुस्कान ये भी दिखाने का प्रयास करती थी कि परिजनों को मेलजोल से आपत्ति नहीं है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL