प्रतीकात्मक तस्वीर
कानपुर के लघु शस्त्र निर्माण कारखाने (SAF) में बनी मीडियम मशीन गन (medium machine gun) अब दूसरे देशों की बॉर्डर पर भी तैनात सिपाहियों के हाथों में दिखेगी. जी हां भारत सरकार अब इस मशीन गन को इस मशीन गन को यूरोपीय देश से ऑर्डर मिला है. मीडियम मशीन गन का खूबी ही ऐसी है कि कोई भी इसका दीवाना हो सकता है. इस मशीन गन से महज 1 मिनट में 1 हजार राउंड तक फायर किए जा सकते हैं.
यह मशीन गन इतनी कमाल की है कि अब 2000 गन्स को बनाकर यूरोपीय देश भेजा जाएगा. कानपुर की लघु शस्त्र कारखाने ने हथियारों के निर्माण में कुछ ऐसी महारत हासिल कर ली है कि एक नया रिकॉर्ड इसके नाम हो गया है. एसएएफ ने 200 करोड़ से ज्यादा के हथियारों का उत्पादन हुआ है. एडवांस वीपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड की इकाई एसएएफ तीनों सेनाओ की पसंदीदा बनी हुई है. 2000 मशीन गन बनाने के ऑर्डर के बाद अब यहां काम करने वाले वर्करों ने तेजी से काम शुरू किया है.
कहां-कहां होता है इस्तेमाल
इस मशीनगन को टैंक से लेकर हेलीकॉप्टर और नौसेना के जहाज में इस्तेमाल किया जा रहा है. एसएएफ के निर्माण अधिकारी बताते हैं कि वह खुशी से नहीं फूले नहीं समा रहे हैं. मीडियम मशीन गन की खासियत देखकर यूरोप के देशों की कंपनियों ने इसे पसंद किया है. लघु निर्माण को यह निर्यात का ऑर्डर मिलने पर एसएएफ के महाप्रबंधक सुरेंद्र ने बताया कि बायपॉड एमजी के निर्यात का बड़ा ऑर्डर मिला है. उन्होंने बताया कि 2023-24 में एसएएफ में 235 करोड़ का उत्पादन हुआ.
क्या हैं खासियतें
पिछले साल करीब 190 करोड़ का उत्पादन हुआ था, पहली बार 200 करोड़ से ज्यादा का उत्पादन लघु निर्माण में किया है. एसएएफ में बनने वाले प्रमुख उत्पाद अलग-अलग प्रकार के हैं जिनमें रिवाल्वर, जॉइंट वेंचर कार्बाइन एमजी बेल्टफेड मशीन गंन हैं. लघु निर्माण के महाप्रबंधक ने मीडियम मशीन गन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस गन का कैलिबर 7.62 गुना 51 एमएम है. गन की लंबाई 1255 एमएम है वजन लगभग 11 किलो. आउट मैगजीन है और बैरल का वजन करीब 3 किलो है. इस मीडियम मशीन गन की रेंज करीब 2 किलोमीटर यानी 1800 मीटर है. वहीं गन के फायर की बात करें तो यह 650 से 1000 राउंड प्रति मिनट फायर कर सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login