
संजीव गोयनका को भारी पड़ रहा है 11 करोड़ का खिलाड़ी. (Photo: PTI)
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोएनका ने IPL 2025 से पहले अपने खिलाड़ियों पर जमकर पर पैसे बरसाए थे. उन्होंने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगाई और आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन पंत ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. वो अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 110 रन ही बना सके हैं. वहीं उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करती हुई नहीं दिख रही है. अब पंत के बाद 11 करोड़ के खिलाड़ी ने LSG के मालिक का भरोसा तोड़ दिया है. ये खिलाड़ी है टीम के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव. इंजरी से वापस लौटने के बाद इस सीजन उनकी गेंदबाजी काफी साधारण रही है.
गेंदबाजी में नहीं दिख रही धार
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने मयंक यादव के टैलेंट और पिछले प्रदर्शन को देखते हुए उन पर भरोसा जताया था. 22 साल के इस युवा खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए उन्होंने 11 करोड़ रुपये खर्च किए थे. लेकिन आईपीएल 2025 में वो उनके भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. अभी तक उन्होंने दो मैच खेले और इस दौरान उनमें वो पुरानी धार नजर नहीं आई है. दोनों ही मैचों में उन्हें मार पड़ी है.
मयंक यादव ने इस सीजन में 27 अप्रैल को उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे, लेकिन 40 रन खर्च दिए थे. वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें खूब मार पड़ी. उन्होंने 4 ओवर में 15 की इकॉनमी से 60 रन लुटा दिए. इस दौरान वो कोई भी विकेट नहीं चटका सके.
150 की स्पीड से नहीं फेंकी गेंद
मयंक यादव को मार तो पड़ रही रही है, साथ ही उनकी रफ्तार भी कम हो गई है. वो अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. लेकिन मौजूदा सीजन में उनकी गेंदबाजी की स्पीड पहले की तुलना में कम दिखी है. वो लगातार 145 से ज्यादा की रफ्तार के गेंद फेंकते थे. कई बार तो वो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को भी पार कर जाते थे. लेकिन मौजूदा सीजन में अभी तक वो एक भी गेंद 150 से ज्यादा की स्पीड से नहीं फेंक पाए हैं.
मयंक ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसी सीरीज के दौरान वो इंजरी का शिकार हुए थे, जिसके बाद उन्हें करीब 6 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सीधे आईपीएल में वापसी की. लगता है कि इंजरी से रिकवर होने के बावजूद वो अपनी लय नहीं पकड़ पाए हैं, जिसका नुकसान LSG को उठाना पड़ रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login