
प्रतीकात्मक तस्वीर.
अवैध संबंधों का अंजाम कभी भी अच्छा नहीं होता. कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक पति को अपने पत्नी के अफेयर का पता चल गया. फिर भी उसने दरियादिली दिखाते हुए पत्नी को माफ कर दिया. लेकिन दोबारा वो उसे धोखा न दे, इसलिए बीवी पर थोड़ी सख्ती बरतना शुरू कर दिया. यानि उस पर हमेशा पति नजर रखता. पति शायद जानता नहीं था कि ऐसा करना उस पर ही भारी पड़ जाएगा.
पत्नी को पति की ये हरकतें पसंद नहीं आ रही थीं. उसकी सख्ती के कारण वो प्रेमी से भी नहीं मिल पा रही थी. इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का ही काम तमाम कर डाला. शुक्रवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया बांक, खून से सनी टी-शर्ट, मोबाइल समेत अहम सबूत बरामद किए हैं. पति की हत्या के इतर पुलिस को आरोपी महिला के ऐसे-ऐसे कांडों का पता चला है जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं.
दिल दहला देने वाला ये मामला कोसीकलां गांव का है. पुलिस ने बताया- ऐंच गांव निवासी 27 वर्षीय गोविंद घर से शराब के नशे में निकला था. इसकी जानकारी गोविंद की पत्नी कविता ने अपने बॉयफ्रेंड गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले को दी. कविता ने ही बताया कि गोविंद शराब के नशे में धुत्त है. जब तक यह जिंदा रहेगा तब तक हम दोनों नहीं मिल सकते हैं. यदि चाहते हो कि आगे मुलाकात होती रहे तो गोविंद को आज ही रास्ते से हटा दो. यह जानकारी मिलने के बाद गुंजार बांक लेकर घर से निकला और रास्ते में सुनसान स्थान देखकर उसने गोविंद के गले पर बांक से प्रहार कर उसकी हत्या कर डाली. गुंजार ने गोविंद की गर्दन पर कई बार किए. इसके कारण गोविंद लहुलुहान हो गया. मरने से पहले उसने अपनी जान बचाने के लिए गुंजार से हाथापाई भी की, लेकिन वह अपनी जान बचाने में सफल नहीं हो पाया.
कई लोगों से अवैध संबंध
पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मृतक गोविंद की पत्नी कविता के गांव के गुंजार उर्फ गुलजार उर्फ भोले से ही अवैध संबंध नहीं थे. कविता के रिश्ते में देवर लगने वाले युवक से भी संबंध थे. इसी देवर ने उसे मोबाइल फोन दिया थे, जिससे वह गुंजार से बात करती थी. इससे पहले 2020 तक बरसाना के युवक से भी अवैध संबंध रहे. इसकी जानकारी गोविंद को लगी तो घर में खूब झगड़ा हुआ. मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन कविता के माफी मांगने और समझौता होने के बाद के बाद मामला रफा दफा हो गया. इस बार गुलजार के बारे में पता चला तब भी पति ने उसे माफ तो किया पर उस पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login