• Wed. Jan 1st, 2025

Masik Krishna Janmashtami 2024: आषाढ़ मासिक कृष्ण जन्माष्टमी आज, इस विधि से करें श्रीकृष्ण की पूजा, मिलेगा अपार धन | Masik Krishna Janmashtami 2024 date and time puja vidhi of Ashadha month masik janmashtami

ByCreator

Jun 28, 2024    150848 views     Online Now 442
Masik Krishna Janmashtami 2024: आषाढ़ मासिक कृष्ण जन्माष्टमी आज, इस विधि से करें श्रीकृष्ण की पूजा, मिलेगा अपार धन

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

Ashadha Masik Krishna Janmashtami 2024: हिंदू धर्म में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का दिन श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो भक्त इस शुभ दिन पर श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल रूप की पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं, तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है. यह व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार आषाढ़ माह में यह पर्व 28 जून यानी आज मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग इस दिन सच्चे मन से व्रत रखते हैं और लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं, उनके घर में सुख-शांति बनी रहती है और घर में खुशहाली का आगमन होता है.

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त (Masik Krishna Janmashtami Shubh Muhurat 2024)

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 28 जून को रात 12 बजकर 05 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन अगले दिन रात को 12 बजकर 45 मिनट पर होगा. ऐसे में पंचांग को देखते हुए 28 जून को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा.

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पूजा विधि (Masik Krishna Janmashtami Puja Vidhi)

  • जन्माष्टमी वाले दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद व्रत का संकल्प लें.
  • फिर पूजा घर की अच्छे से साफ-सफाई करें औक एक चौकी पर भगवान कृष्ण की एक प्रतिमा स्थापित करें.
  • इसके बाद श्रीकृष्ण का पंचामृत, गंगाजल व पवित्र जल से अभिषेक करें.
  • फिर भगवान श्रीकृष्ण को गोपी चंदन व हल्दी का तिलक लगाएं.
  • श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री में तुलसी दल डालकर भोग लगाएं.
  • भगवान कृष्ण के वैदिक मंत्रों का जाप करें और कृष्ण चालीसा का पाठ करें.
  • इस दिन श्री राधा कपाट स्तोत्र का पाठ करें. इससे धन और दौलत में अपार वृद्धि होती है.
  • अंत में आरती कर पूजा समाप्त करें और पूजा के बाद शंखनाद जरूर करें.
  • इसके बाद पूजा में हुई गलती के लिए माफी मांगे.
  • अगले दिन श्रीकृष्ण की पूजा के बाद सात्विक भोजन से व्रत का पारण करें.
  • व्रत पारण के बाद गरीबों की को दान-दक्षिणा जरूर दें.
See also  बड़ी खबरः सीबीआई ने सेना के इंजीनियर को एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा, इस बात के लिए मांगी थी घूस - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest


0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL