• Wed. Jul 2nd, 2025

Masik Durgashtami Ke Din Ka Rashifal: मां दुर्गा की कृपा से इन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, किसके लिए हैं प्रमोशन के योग… पढ़ें राशिफल

ByCreator

Jun 3, 2025    15087 views     Online Now 350

Masik Durgashtami Ke Din 3 June 2025, Mangalvar Ka Rashifal: मिथुन राशि वालों को प्रेम संबंधों में यदि कोई खतरा हो तो आज कोई जोखिम न लें. अन्यथा आपके साथ मारपीट होने के साथ हवालात की हवा खानी पड़ सकती है. कार्य क्षेत्र में अपना मन लगाएं. व्यापार में अनजान लोगों पर अत्यधिक भरोसा नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है. तुला राशि वालों के लिए नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. नौकरी वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा. बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होगा. धनु राशि वालों को नौकरी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. सामाजिक कार्य में नए अनुबंध लाभकारी सिद्ध होंगे. जनसंपर्क से प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

मेष (Aries) :- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. किसी प्रिय मित्र से भेंट होगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी. बेरोजगारी को रोजगार प्राप्त होगा . धन संपत्ति विवाद सुलझ जाएगा . राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से कोई खाने पीने की वस्तु ना लें. अन्यथा धोखा हो सकता है. उद्योग धंधे में सरकारी मदद से लाभ की स्थिति बनेगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ लाभ मिलेगा. समाज में आपके अच्छे कार्य की सराहना होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आय के अवसर प्राप्त होंगे.किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में उच्च अधिकारियों की निकटता से लाभ मिलेगा. पैतृक धन संपत्ति मिलने के योग बनेंगे. प्रेम संबंध में धन एवं उपहार का लाभ मिलेगा. कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना पर धन अधिक खर्च होगा . किसी प्रियजन के स्वास्थ्य खराब होने पर अत्यधिक धन व्यय होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंध में निकटता बढ़ेगी . किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. प्रेम विवाह की योजना सफल होने से आय बढ़ेगी. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संबंध होगा. कार्य क्षेत्र में आप अपने बॉस के विश्वास पात्र बनेंगे. इसमें आपको बेहद खुशी होगी. दांपत्य जीवन में संबंधों में आया तनाव दूर होगा. किसी दूर देश के प्रियजन का समाचार मिलेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट रहेगी. गंभीर रूप से बीमार लोगों को अज्ञात भैय सताता रहेगा . भूत, प्रेत, बाधा से ग्रसित लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. किसी प्रियजन का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा . पेट एवं रक्त संबंधी रोग अत्यधिक पीड़ा दायक सिद्ध होगा . यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तुएं न लेकर खाएं. अन्यथा धोखा हो सकता है. परिवार में किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी.

उपाय :- गरीबों का लाल रंग की मिठाई खिलाएं.

वृषभ (Taurus) :- ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज किसी अभिनेत्री से भेंट होगी . कार्य क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे . संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में किसी प्रियजन का सहयोग मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ने से उच्च पद मिल सकता हैं. धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ प्रियजन के हस्तक्षेप से दूर होगी. उद्योग धंधे की योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएंगे . अपनी योजना का विरोधी अथवा शत्रु के सामने खुलासा न करें. भूमि संबंधी कार्य से धन लाभ होगा . बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बौद्धिक कौशल के बल पर महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज उधार दिया गया धन वापस मिलेगा . किसी लाभकारी योजना का हिस्सा बनेंगे. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे . शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को विशेष सफलता एवं लाभ प्राप्त होगा. प्रेम संबंध में वस्त्र एवं धन प्राप्त होगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों लाभकारी सिद्ध होंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं लाभ होगा. माता-पिता से आर्थिक मदद मिलेगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी विपरीत लिंग साथी से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा . प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को परिवार में किसी वरिष्ठ परीजन का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होगा . कला अभिनय के क्षेत्र में आपकी भावपूर्ण प्रस्तुति पर अपार जन समर्थन मिलने से आप अभिभूत होंगे. रचनात्मक कार्यों को अभिरुचि बढ़ेगी. संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज गुर्दे संबंधी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को राहत मिलेगी . किसी त्वचा संबंधी रोग से ग्रसित लोगों को अपने स्वास्थ्य प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी. अन्यथा रोग तेजी से पूरे शरीर में फैल सकता है . पेट दर्द, बुखार ,उल्टी, दस्त के सामान्य मरीजों को अधिक घबराने की जरूरत नहीं है . उच्च चिकित्सक को दिखा कर इलाज कराएं . लाभ होगा. खाने-पीने का ध्यान रखें.

उपाय :- आज किसी की जमानत न दें. कांसे के बर्तन का दान करें.

मिथुन (Gemini):- का,की, कु, घ, ड, ढ,के, को,ह)

आज दिन की शुरुआत तनाव और व्यस्त भाग दौड़ के साथ होगी . प्रेम संबंधों में यदि कोई खतरा हो तो आज कोई जोखिम न लें. अन्यथा आपके साथ मारपीट होने के साथ हवालात की हवा खानी पड़ सकती है. कार्य क्षेत्र में अपना मन लगाएं. व्यापार में अनजान लोगों पर अत्यधिक भरोसा नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है . नौकरी में आपका स्थानांतरण कहीं दूर हो सकता है. जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. राजनीति में जिन लोगों पर आपको अत्यधिक भरोसा है वह आपको धोखा दे जाएंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक पक्ष में दिक्कत आ सकती है. अथवा चिंता का विषय बन सकता है . जहां से भी धन मिलने की आशा होगी वहां से निराशा हाथ लगेगी . धन संपत्ति के मामले में तनाव बढ़ सकता है . कि बात पुलिस तक पहुंच सकती है . व्यापार में अत्यधिक मेहनत के बावजूद अपेक्षित आय ना बढ़ने से मन खिन्न रहेगा . घरेलू कार्यों पर जमा पूंजी धन खर्च होगा .

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे अब भावनाओं का कोई महत्व नहीं है . प्रेम संबंधों में भावनाओं की बजाय दौलत का अधिक महत्व दिखेगा . माता-पिता से अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन उदास हो जाएगा . कार्य क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के बावजूद भी बस की नजर आपकी ओर टेढ़ी ही रहेगी. प्रेम विवाह की का बड़ा निर्णय भावुकता में आकर ना लें . इस संबंध में सोच विचार कर निर्णय लें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज मन उदास एवं शारीरिक थका थका सा रहेगा. किसी कार्य में मन नहीं लगेगा. किसी के बोलने मात्र से आपको घबराहट एवं भय लगने लगेगा. यदि किसी हृदय संबंधी गंभीर रोग से पीड़ित है तो तनावपूर्ण स्थान से हट जाएं. स्वास्थ्य ठीक करने के लिए आप अच्छे इलाज का प्रयास करेंगे . लेकिन आपका प्रयास सफल नहीं होगा. आप धैर्य से काम ले.

See also  गन्ने का रस या नारियल पानी? जानिए गर्मियों में सेहत के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद

उपाय :- किसी नवीन कार्य को मीठा खाकर एवं जल पीकर करें.

कर्क (Cancer):- ही, हू हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज कार्य क्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. अनावश्यक भागदौड़ बनी रहेगी . किसी सहयोगि के कारण मतभेद हो सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अत्यधिक जोखिम लेने से बचे. अन्यथा चोट लग सकती है. व्यापार करने के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है . सरकारी नौकरी में अपने कार्य के साथ किसी अन्य का कार्य भी दिया जा सकता है . जिससे आपको अत्यधिक कठिनाई के सामना करना पड़ेगा. शोध कार्य में संलग्न लोगों को बड़ी महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज उधार धन वापस मिल सकता है. किसी शत्रु के कारण आपको धन एवं संपत्ति का लाभ मिलेगा. व्यापार में अत्यधिक जोखिम लेने से बचें . अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है . आज कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. शेयर, लॉटरी आदि से लाभ एवं हानि समानता रहेगी. व्यापार में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिस पर व्यर्थ धन खर्च हो.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज कष्ट इतनी पराकाष्ठा पर पहुंच सकता है की आंखों से आंसू निकल आएंगे . सहोदर भाई बहनों के सहयोग में कमी आ सकती है. अपने धैर्य को कम न होने दें. प्रेम संबंध में अत्यधिक भावुकता से बचें . गृहस्थ जीवन में जीवनसाथी की ओर से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. कार्य क्षेत्र में कोई सहयोगी आपको नीचे दिखाने के लिए षड्यंत्र रच सकता है. अतः आप बेहद सावधान रहें.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपके पैरों में चोट लग सकती है. शराब का सेवन का तीव्रता से वाहन न चलाएं. घातक सिद्ध हो सकता है . आप मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग ना करें. अन्यथा कोई गंभीर मानसिक रोग हो सकता है . यात्रा में किसी अनजान व्यक्ति से खाने पीने के वस्तुएं लेकर ना खाएं. मौसम संबंधी रोग बुखार, दस्त, उल्टी आदि से राहत मिलेगी.

उपाय :- सोने को आग में लाल कर दूध से बुझाएं एवं दूध पीएं. माता को चरण स्पर्श करें. आशीर्वाद प्राप्त करें.

सिंह (Leo):- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज खेल को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नाना पक्ष से मनवांछित उपहार प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं . बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ मिलेगा. उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के संपर्क स्थापित होंगे . सकारात्मक सोच को बनाए रखें. अपने को इधर-उधर ना भड़कने दें. अधिक जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय ना लें . अचानक कोई बड़ा दायित्व लेना पड़ सकता है. व्यवहार में भी परिवर्तन होगा . जिससे आप पहले से अधिक अनुशासित दिखाई देंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक मामले में सूझबूझ से काम लें. पूंजी निवेश समय एवं परिस्थिति का आकलन करके करें . नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन एवं सुख में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों में कीमती उपहार एवं धन प्राप्त होगा. विदेश यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी . वाहन, भवन, भूमि आदि खरीदने की योजना सफल होगी.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी ऐसे पुराने कोर्ट कचहरी के मामले फैसला आपके पक्ष में आएगा जिसका आपको बरसों से इंतजार था . प्रेम विवाह को प्रियजनों की अनुमति मिलेगी. कार्य क्षेत्र में बॉस से निकटता बढ़ेगी. सहोदर भाई बहनों के सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा . गृहस्थ जीवन में प्रेम एवं आकर्षण बढ़ेगा. यात्रा में सुख आनंद प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज मानसिक कष्ट दूर होगा. अपनी आंखों की
देखभाल करते रहे. आपके अस्वस्थ होने का दुख आपके जीवन साथी को बेहद कष्ट देगा. हड्डी संबंधी रोग से पीड़ित लोगों को आज बहुत आराम मिलेगा . आज यात्रा में बाहर के खाने पीने की वस्तुओं को खाने से बचें. नियमित योग ,प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- किसी साधु से ताबीज न लें. मिट्टी के बर्तन को शहद से भरकर वीराने में दबाए.

कन्या (Virgo):- टो, प, पी, पू,ण, ठ, पे, पो)

आज घर मकान को लेकर कुछ समस्या हो सकती है. यदि आप किराए के मकान में रहते हैं तो मकान वाला खाली करने को कह सकता है. यदि आप अपने मकान में रहते हैं तो पुराना मकान खाली कर नए मकान में जा सकते हैं. कार्य क्षेत्र में सुख सुविधा पर अधिक ध्यान रहेगा. व्यापार में नए प्रयोग न करें. जोखिम उठाना लाभकारी सिद्ध होगा . नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी . तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं . विद्यार्थियों को घर से दूर जाना पड़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी का मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज किसी प्रियजन से अपेक्षा से अधिक धन प्राप्त होगा . कोई धन अभाव में अटका कार्य संपन्न होगा. व्यापार में किसी अभिन्न मित्र की सलाह एवं धन से सहायता लाभकारी सिद्ध होगी. रोजगार प्राप्त होने से घर खर्च हेतु धन प्राप्त होने से परिवार में खुशियों का संचार होगा. कोई वस्तु जो गुम हो गई है वह पुनः मिल जाएगी. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. प्रेम संबंधों में धन प्राप्त होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज संतान के किसी अच्छे कार्य से आपको समाज में मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी . अतरंग संबंधों में सुख एवं आनंद प्राप्त होगा . किसी पुराने मित्र से कोई शुभ संदेश प्राप्त होगा. परिवार में कोई ऐसी शुभ घटना घट सकती है जिससे परिवार का वातावरण खुशनुमा होगा. प्रिय जनों का आपके प्रति लगाव एवं प्रेम बढ़ेगा. माता-पिता के साथ सुखद समय व्यतीत होगा .

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज अत्यधिक तनाव लेने से बचें. अन्यथा कोई मानसिक रोग हो सकता है . किसी छुआछूत वाले रोग से पीड़ित मरीज से उचित दूरी बनाकर रखें . यात्रा में बेहद सजगता एवं सावधानी बरतनि होगी . अन्यथा गिरने के कारण चोट लग सकती है . परिवार में किसी प्रियजन के स्वास्थ्य का समाचार मिल सकता है. जिससे आपको भारी चिंता बनी रहेगी . नियमित योग, व्यायाम, प्राणायाम करते रहे.

उपाय :- गंजे या काले व्यक्ति से दूर रहें. ब्रह्मचर्य का पालन करें.

See also  Accident News: ट्रैक छोड़ प्लेटफॉर्म पर चढ़ी मालगाड़ी, रेलवे की बिजली लाइन टूटी, रेल यातायात बाधित

तुला (Libra):- य, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका भाग्य साथ देगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा शासन सत्ता के सहयोग से दूर होगी . व्यापार में पिता से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. किसी सरकारी योजना की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. जिससे समाज में आपकी मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. नौकरी वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा . बेरोजगार को रोजगार प्राप्त होगा. राजनीति में उच्च पद मिलने की संभावना रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके कुशल प्रबंधन एवं निर्णय की चारों ओर प्रशंसा होगी . शासन सत्ता में बैठे लोगों को विशेष लाभ होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आपका आर्थिक पक्ष सुधरेगा . किसी धन संबंधी कार्य की बाधा दूर होगी. व्यापार में आय बढ़ेगी. नए-नए प्रेम संबंध में धन एवं आभूषण मिलने के योग बनेंगे. वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. किसी व्यापारिक मित्र से धन एवं उपहार प्राप्त होगा . पिता से आर्थिक मदद मिलेगी. सामाजिक कार्य में धन लाभ होगा. परिवार में भोग विलास की वस्तुओं पर धन खर्च करेंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज आपकी आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी . किसी पुराने मित्र संग आनंद लेंगे . कार्य क्षेत्र में किसी अधीनस्थ से गहरी आत्मीयता होगी . प्रेम प्रसंग में एक दूसरे के प्रति विशेष आकर्षण का भाव रहेगा. माता-पिता संग तीर्थ यात्रा अथवा देव दर्शन के योग बनेंगे . परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. जिससे परिवार में खुशियों का संचार होगा. किसी सहोदर भाई बहन का दूर देश से घर आगमन होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आय के स्वास्थ्य में अजीब सी स्थिति रहेगी कभी आपको लगेगा कि आप पूर्ण स्वस्थ हैं और कभी आपको लगेगा कि आप बहुत बीमार हैं. ऐसी असमंजस की स्थिति रहेगी . जिससे कुछ समझ में नहीं आएगा. किसी गंभीर रोग का भय एवं भ्रम बढ़ेगा. कभी-कभी लगेगा कि आज हम नहीं बचेंगे. स्वास्थ्य संबंधी किसी समस्या को हल्के में ना लें. और किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं. ईश्वर की आराधना करें.

उपाय :- ॐ नमः पितांबराय नमः मंत्र का जाप लाल चंदन की माला पर करें.

वृश्चिक (Scorpio):- तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज रोजगार की तलाश पूरी होगी . किसी महत्वपूर्ण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियां कार्यरत लोगों को अपने किसी अधीनस्थ से शुभ समाचार मिलेगा. कला एवं अभिनय की दुनिया में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल होगी . बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को अपने बॉस से सराहना एवं प्रोत्साहन मिलेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. राजनीति में आपके सहयोगी से समर्थन मिलेगा. कोई राज्य स्तरीय पद अथवा जिम्मेदारी मिल सकती है . किसी सरकारी योजना का लाभ मिलेगा . कार्य क्षेत्र में व्यर्थ वाद से बचें . अन्यथा झगड़ा हो सकता है.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज धन संपत्ति में वृद्धि होगी. किसी धनिक मित्र से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. सामाजिक कार्य में भावुकता के आधार पर अत्यधिक धन व्यय न करें. पूर्ण सोच विचार कर ही धन व्यय करें . परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा . जिस पर आप बैंक से जमा पूंजी निकाल कर धन खर्च कर सकते है.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज माता-पिता की याद बहुत आएगी. उनसे दूर रहना आपके लिए भारी कष्ट कारक रहेगा . प्रेम संबंध में निकटता आएगी . प्रेम विवाह की योजना का खुलासा आज अपने प्रिय जनों के सामने कर सकते हैं . आज कोई महत्वपूर्ण पूर्व विपरीत लिंग साथी मिल सकता है. उससे मिलकर आपको बेहद खुशी होगी. परिवार में आपके प्रति प्रियजनों से और विश्वास बढ़ेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों के लिए सरकारी मदद मिलेगी . आप खान-पान का विशेष ध्यान रखें. अत्यधिक तीखा और मीठा खाने से बचें. मन में बार-बार नकारात्मक विचार आएंगे. अनिद्रा की शिकार हो सकते हैं. शराब पीकर वाहन न चलाएं . अन्यथा घातक सिद्ध हो सकता है . आज अत्यधिक शराब का सेवन कर अस्पताल में अथवा जेल से पहुंच सकते हैं. योग, प्राणायाम करते रहें.

उपाय :- आप एक खादिर का वृक्ष लगाकर उसे पोषित करें.

धनु (Sagittarius):- ये, यो, भ, भी, भू, ध, फ, ढ, भे)

आज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिलेगी. कृषि कार्य में संलग्न लोगों को सरकारी मदद मिलेगी. नौकरी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. सामाजिक कार्य में नए अनुबंध लाभकारी सिद्ध होंगे . जनसंपर्क से प्रतिष्ठा बढ़ेगी . नवनिर्माण तथा देव दर्शन की इच्छा बल वन्ती होगी. असफलता के मध्य सफलता के योग हैं. युवा वर्ग में मित्र के साथ सैर सपाटा का कार्यक्रम बनेगा. भौतिक सुख समृद्धि व्यावसायिक वृद्धि के योग हैं. राजनीतिक परिचर्चाएं होगी. उद्योग धंधे में आश्चर्यजनक लाभ की संभावना रहेगी. असामान्य परिस्थितियों का डटकर सामना करें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज भूमि के क्रय विक्रय से सफलता प्राप्त होगी. धन संपत्ति विवाद सुलझ जाएगा . अधूरी योजना पूर्ति में सहयोग मिलेगा . भूमि ,भवन, वाहन, अन्य वस्तु का लेनदेन होगा . आज कुछ योजनाएं बनती बिगड़ती रहेगी. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे . राजनीति में कोई लाभ का पद प्राप्त होगा. किसी अभिन्न मित्र से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. जिससे आपको धन लाभ होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में जोखिम लेना पड़ सकता है. अतः अपने मान सम्मान एवं शारीरिक स्वास्थ्य को दृष्टि रखकर इस संबंध में कोई कदम उठाएं. कोर्ट कचहरी के मामले सफलता मिलेगी. गृहस्थ जीवन में आया तनाव आपके पहल करने पर दूर होगा. राजनीति में किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपके प्रति प्रिय जनों का लगाव बढ़ेगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा . शारीरिक रूप से मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आमतौर पर स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं होगी. गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को उचित इलाज एवं देखभाल होने से स्वास्थ्य में सुधार होगा . आपको इलाज के लिए समुचित धन आदि व्यवस्थाएं प्राप्त होगी . यात्रा में खाने पीने का विशेष ख्याल रखें. अन्यथा आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या हो सकती है.

उपाय :- आप पीपल का वृक्ष लगाएं ल और उसे पोषित करें.

मकर (Capricorn):-भो,जा,जी, खी,खू ,खे,खो,ग,ग )

आज कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भागदौड़ बनी रहेगी . किसी प्रियजन से अकारण मतभेद हो सकते हैं . खराब आर्थिक अपमान का कारण बनेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को दूर देश अथवा विदेश यात्रा पर जाना पड़ सकता है. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा . राजनीति में विरोधी कोई षड्यंत्र रच सकते हैं. व्यापार में आय और व्यय में समानता रहेगी . कार्य क्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी . स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा . किसी रुका हुआ धन प्राप्त होगा. किसी वनिष्ठ व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा . राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे . किसी अधूरे कार्य के पूरे होने के योग बनेंगे.

See also  BECIL लोन घोटाला मामला: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, नोएडा से मुंबई तक फैला था रिश्वतखोरी का नेटवर्क

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंता रहेगी. किसी आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतें. अन्यथा हानि हो सकती है. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी अतरंग साथी से धन प्राप्त होगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं . आपकी यात्रा सफल होगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी . दांपत्य जीवन में अपने जीवनसाथी से धन एवं उपहार प्राप्त होगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज किसी प्रियजन से अकारण नोंक झोंक हो सकती है . प्रेम संबंध में व्यर्थ शक एवं भ्रम बढ़ने से आपसी मतभेद हो सकते हैं. संतान पक्ष से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा . किसी प्रियजन का दूर देश से घर आगमन होगा . किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से निकटता बढ़ेगी. अभिन्न मित्र से किसी विषय पर चर्चा होगी . संपत्ति विवाद झगड़े का रूप ले सकता है . विवाह में व्यर्थ विघ्न आ सकता है.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. किसी गंभीर रोग से पीड़ित हो सकते हैं. यात्रा में अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखें. अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी गंभीर रूप से खराब हो सकता है. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं . अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. आपको गंभीर चोट लग सकती है . सर दर्द, बुखार, पेट दर्द आदि की समस्या हो सकती है. किसी प्रियजन के बीमार होने का समाचार मिल सकता है. आपको रक्तचाप संबंधी समस्या हो सकती है.

उपाय :- मस्तिष्क की पीड़ा दूर करने के लिए श्री हनुमान अंगद स्त्रोत का पाठ करें.

कुंभ (Aquarius):- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से,द)

आज का दिन मिश्रित फल प्रदायक रहेगा. दिन की शुरुआत अधिक सुख एवं उन्नति कारक रहेगी . किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे . धार्मिक क्रियाकलापों में अभिरुचि बढ़ सकती है . कार्य क्षेत्र में चली आ रही विघ्न बाधाएं कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य व्यक्तियों नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि रहेगी. नौकरी में आपकी वाणी पर संयम रखें . अन्यथा वाद विवाद हो सकता है. इस बात से आपके बास आपसे नाराज हो सकते हैं . कार्य क्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. धन संपत्ति विवाद कोर्ट के बाहर ही सुलझाने का प्रयास करें . अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार का लाभ मिलेगा. आर्थिक लेनदेन में अधिक सावधानी रखें. अधिक धन खर्च हो सकता है. पूंजी निवेश के संबंध में अपने परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अंतिम निर्णय लें . व्यापार में आय और व्यय में समानता रहेगी. वाहन खरीदने की योजना पर गंभीरता पूर्वक विचार करें. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा. परिवार संघ मनोरंजन का लुफ्त उठाएंगे.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में अनुकूल परिस्थितियों कम रहेगी. परस्पर एक दूसरे के प्रति विश्वास की भावनाओं को बनाए रखें. प्रेम विवाह की योजना सफल होगी . कार्य क्षेत्र में किसी विपरीत लिंग साथी से निकटता बढ़ेगी . दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटक स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. दूर देश से किसी प्रियजन का घर आगमन होगा . परिवार में खुशियों का संचार होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य नरम रहेगा. किसी गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद सावधानी बरतनी होगी. खाने पीने के वस्तुओं में अधिक संयम रखें. मानसिक तनाव लेने से बचने के लिए अपने को कार्य में व्यस्त रखें . अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी भी व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. अन्यथा धोखा हो सकता है. और आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है.

उपाय :- मोरपंख मंदिर में लगाएं.

मीन (Pisces):- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज शुभ समाचार मिलेगा. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में आई बाधा दूर होगी. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे . व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन के योग बनेंगे. दूर देश की यात्रा के योग बनेंगे . नौकरी में किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. राजनीतिक क्षेत्र में आपके भाषण की सराहना होगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी . यात्रा में नए मित्र बनेंगे . सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. भवन निर्माण में धन के अभाव के कारण आई बाधा दूर होगी. भोग विलास सामग्री घर पर लाएंगे. किसी प्रियजन से धन अथवा उपहार प्राप्त होंगे. नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा . प्रेम प्रसंग में आई दूरियां कम होगी . संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. पूजा आराधना में मन कम लगेगा . अच्छी नींद आएगी. गीत संगीत का लुफ्त उठाएंगे . शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम संबंधों में धन एवं उपहार प्राप्त होंगे.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा . किसी प्रियजन के स्वास्थ्य संबंधित समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. बाहर के खाने-पीने की चीज खाने से बचें. अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है. योग व्यायाम करते रहे. सकारात्मक रहे .पौष्टिक भोजन लेते रहें.

उपाय :- माता लक्ष्मी जी की आराधना करें.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL