
BNCAP में इस गाड़ी को मिली 5 स्टार रेटिंगImage Credit source: मारुति सुजुकी
चौथी जनरेशन की Maruti Suzuki Dzire को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) दोनों के लिए भारत NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. जिसके बाद से ये 5 स्टार रेटिंग में कंपनी की पहली सेडान बन गई है. इसमें सबसे खास बात ये है कि मारुति सुजुकी इंडिया की डिजायर उन पहली कारों में से एक है जिसका BNCAP के तहत टेस्टिंग किया गया है. सब कॉम्पैक्ट सेडान को एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.46 नंबर मिले जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए सेडान को 49 में से 41.57 नंबर मिले.
Maruti Suzuki Dzire को मिली 5 स्टार रेटिंग
बता दें, इससे पहले चौथी जनरेशन की मारुति डिजायर को नवंबर 2024 में ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार रेटिंग भी मिली थी. फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में डिजायर को 16.00 में से 14.17 नंबर मिले, जबकि साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसने 16.00 में से 15.29 नंबर मिले. कॉम्पैक्ट सेडान को अधिकतम 24.00 में से 23.57 का डायनेमिक स्कोर मिला. इसके अलावा इसको चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम (CRS) इंस्टॉलेशन में 12.00 में से 12.00 का परफेक्ट स्कोर मिला. डिजायर को 13.00 में से 6.00 का व्हीकल असेसमेंट स्कोर भी मिला, जो सेफ्टी असिस्ट फीचर्स को दिखाता है.
सेफ्टी के मामले में दमदार
सेफ्टी के मामले में, टेस्टिंग की गई डिजायर फ्रंटल एयरबैग, सीट बेल्ट प्रिटेंशनर और लोड लिमिटर लैस थी. इसमें घुटने के एयरबैग और साइड हेड कर्टेन एयरबैग के साथ-साथ बेहतर साइड इम्पैक्ट सेफ्टी के लिए थोरैक्स और हेड एयरबैग भी थे. साइड चेस्ट एयरबैग और पेल्विस एयरबैग को खासतौर से चेक किया गया था. बच्चों की सेफ्टी के लिए, ISOFIX एंकर के साथ, एकीकृत CRS और एयरबैग कट-ऑफ स्विच जैसी सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है. सेफ्टी के मामले में मारुति सुजुकी डिजायर ने पहले से सेफ्टी के स्तर को काफी हद तक बेहतर बनाया है.
BNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने के साथ-साथ इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. कार की कीमत मार्केट में 6.84 लाख से शुरू होकर ₹10.19 लाख तक जाती है. पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.79 किमी/लीटर से 25.71 किमी/लीटर के बीच है, जबकि सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 33.73 किमी/किलोग्राम है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login