जमकर वायरल हुआ इस खिलाड़ी का पोस्ट. (फोटो- Matt Roberts-ICC/ICC via Getty Images)
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 43 दिनों के ब्रेक पर है. इस ब्रेक के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. इस साल के अंत में भारतीय टीम को एक बड़ी टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये टेस्ट सीरीज वह ऑस्ट्रेलिया के घर में खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने अचानक एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके बाद में फैंस को बताते हुए ये खिलाड़ी काफी भावुक भी दिखाई दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस खिलाड़ी का पोस्ट
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैंच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से बाजी मारी थी. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में ट्रेविस हेड के अलावा मार्नल लाबुशेन के भी एक अहम भूमिका निभाई थी और वह आखिरी तक आउट नहीं हुए थे. लाबुशेन ने फाइनल में जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था, वह अब उसे रिटायर करने की सोच रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बल्ले की दो फोटोज शेयर की हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि उनके बल्ले की हालत खस्ता हो चुकी है.
लाबुशेन ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, ‘लगता है कि अब वर्ल्ड कप फाइनल के बैट को रिटायर करने का समय आ गया है.’ इसी के साथ उन्होंने रोने वाला इमोजी भी शेयर किया. उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एक अर्धशतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 110 गेंदों में नाहाद 58 रन बनाए थे और चौथे विकेट के लिए विस हेड के साथ मिलकर 192 रनों की साझेदारी की. इस शानदार साझेदारी के चलते ही टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
Think its finally time to retire the World Cup final bat 🥲 pic.twitter.com/X7123Vt8vT
— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) August 12, 2024
फाइनल मैच में मिला था किस्मत का साथ
मार्नल लाबुशेन को टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मैच में एक जीवनदान भी मिला था. वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने उन्हें आउट नहीं दिया था. जिसके बाद भारतीय टीम ने रिव्यू लिया, जिसमें साफ देखा गया कि गेंद विकेट को हलका सा छूकर गई थी. लेकिन अंपायर्स कॉल की वजह से लाबुशेन बच गए थे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login