• Wed. Jul 2nd, 2025

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में सफलता का खोला राज, नीरज चोपड़ा से हुई मुलाकात के बारे में भी बताया | Manu Bhaker Interview after Paris Olympic Success, revealed her conversation with Neeraj Chopra

ByCreator

Aug 14, 2024    150866 views     Online Now 282
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में सफलता का खोला राज, नीरज चोपड़ा से हुई मुलाकात के बारे में भी बताया

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में जीते 2 मेडल (Photo: Instagram)

पेरिस ओलंपिक में सफलता को लेकर मनु भाकर की तैयारी जबरदस्त थी. उन्होंने बताया कि पेरिस में अच्छा करना है ये बात उनके दिमाग में थी. उसी पक्के इरादे के साथ वो दो मेडल जीतने में कामयाब रहीं. अपने बारे में बताने के अलावा मनु भाकर ने राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि जब वो पेरिस में नीरज चोपड़ा से मिलीं तो क्या बातचीत हुई? मनु अब PM मोदी से होने वाली मुलाकात को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. TV9 की सुरभि शर्मा के साथ पेरिस ओलंपिक और उसके बाद के अनुभव को लेकर मनु भाकर ने खास बातचीत की.

सवाल- जब आप भारत से ओलंपिक के लिए जा रही थीं तो क्या सोचा था कि वापस आकर एक सेंसेसन बन जाएंगी?

जवाब- टोक्यो के बाद से ही दिमाग में था कि पेरिस में कुछ बढ़िया करना है. मेरी पूरी टीम और हमने इस तरह से ही मेहनत की थी कि पेरिस में अच्छा करना है. इस तरह की सफलता में परिवार का सर्पोट और कोच का विश्वास बहुत मैटर करता है.

ये भी पढ़ें

सवाल – इतिहास रचने वाले मूमेंट के बारे में कुछ बताएं?

जवाब- ये तो इतिहास रचने के बाद पता चलता है कि इतिहास रच दिया.

सवाल – उस ऐतिहासिक पल के बाद आपकी पीएम से भी बात हुई?

जवाब- जी उनसे बात हुई थी. काफी मेहनत लगी है यहां तक पहुंचने में , काफी प्रोत्साहन मिलता है. इतना बीजी शेड्यूल होते हुए भी उन्होंने फोन किया, काफी अच्छा लगता है और आगे बढने का प्रोत्साहन भी मिलता है. अब उनसे (पीएम से) मुलाकात होगी, उनसे मिलेंगे और आर्शाबाद लेंगे.

See also  बिहार की मिथिला लीची ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस साल 250 टन का हुआ एक्सपोर्ट

सवाल- आपकी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से भी मुलाकात हूई?

जवाब- जी, उनसे भी मुलाकात हुई. पहले तो मेडल तक ही सोचा था. अब मेडल आने के बाद के चीजों से वाकिफ हो रही हूं. उनसे भी हम पूरे परिवार के साथ मिलने गए थे. कोच सर भी साथ थे. राहुल गांधी को स्पोर्टस में काफी रुची है. पहले उन्होंने शूटिंग की है. उनकी पिस्टल से ही मेरे कोच ने शूटिंग शूरू की थी. उनको सर पहले से जानते हैं. मैं उनसे पहली बार मिली थी. पार्लियामेंट के एक्सपीरियंस के बारे में मूझसे पूछ रहे थे.

सवाल- तुर्किए के शूटर की लुक, उनकी अपीरियंस, उनकी कामनेश, सबके लिए एक टॉकिंग पॉइंट बन चुकी थी?

जवाब- हर खिलाड़ी का अपना अपना स्टाइल होता है. वो सिर्फ शूटिंग में नहीं , हरेक एथलीट में आप देख सकते हैं. काफी सीनियर प्लेयर हैं, उनकी आदत ही नहीं है एक आंख ढकने की या एक आंख बंद करने की. शूरुआत में मेरी भी आदत थी एक आंख बंद करके शूटिंग करने की. कोच ने मुझे पुश किया की तुम चश्में लगाना शुरू करो. आंखों की रोशनी ठीक रहेगी और सिरदर्द भी नहीं होगा. शुरुआत में काफी मुश्किल लगा लेकिन अब मुझे आदत हो गई है.

सवाल- हरियाणा में ताकत वाला खेल ही याद आता है. कुश्ती , बॉक्सिंग, कबड्डी. क्या आपको अपने परिवार वालों को शूटिंग के बारे में बताने में मुश्किल हूई?

जवाब- घर वाले को कभी मनाना ही नही पड़ा. शूटिंग मैंने पहले स्कूल से शुरू की थी. कोच ने मेरे लिए मम्मी को समझाया और कहा कि इसे एक साल दो आप. लोगों को समझाना थोड़ा मुश्किल होता था

See also  अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, कहां और कब देखें यह समारोह

सवाल – खिलाडियों से बातचीत होती है क्या? नीरज से आपकी क्या बातचीत हुई?

जवाब- वैसे तो ज्यादा बात नहीं होती. यही पूछते हैं कैसी तुम्हारी जर्नी थी?

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

Related Post

स्टूडेंट ने ऑनलाइन ऑर्डर की दुनिया सबसे खतरनाक ड्रग्स: ‘डाकिया’ बनकर पहुंची क्राइम ब्रांच, यूट्यूब से सीखा था तरीका, दिल्ली NCB की बड़ी कार्रवाई
7 बल्लेबाज 0 पर आउट, 4 गेंदों में मैच खत्म, इस टीम ने दर्ज की रिकॉर्डतोड़ जीत
इन राज्यों में BJP अध्यक्ष का हुआ ऐलान, जानें कब होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL