• Wed. Apr 2nd, 2025

मंदिर हसौद गैंगरेप मामला : मुख्य आरोपी के पिता का VIDEO हो रहा वायरल, लक्ष्मण ठाकुर ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पद से दिया त्याग पत्र, आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की

ByCreator

Sep 5, 2023    150883 views     Online Now 106

शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के मंदिर हसौद में दो सगी बहनों के साथ गैंगरेप के मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर के पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर का वीडियो सोशम मीडिया में वायरल हो रहा. इस वीडियो में लक्ष्मण सिंह ठाकुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मंदिर हसौद के पद से त्यागपत्र देते हुए सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

लक्ष्मण ठाकुर वीडियो में पीड़ित बहनों को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है. आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ दो युवतियां घर लौट रही थी. तभी रिम्स कॉलेज के पास दरिंदो के झुंड ने रास्ता रोका और पहले युवक की पिटाई की. उसके बाद सुनसान सड़क पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ गैंग रेप किया.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंग रेप का मुख्य आरोपी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सिंह का बेटा है. जिसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं.

जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद थाना में रात 1 बजे प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एक लड़के और छोटी बहन के साथ राखी त्यौहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रही थी. एक मोटर सायकल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर इन लोगो को रोक लिया. डरा धमका कर प्रार्थी पक्ष के पास रखे मोबाइल और पैसे को लूट लिया. फिर पीछे से करीब चार मोटर सायकल में और लड़के आ गये. प्रार्थिया एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसायकल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया.

See also  hello

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर, चंचल तिवारी, डीएसपी अविनाश मिश्रा, दिनेश सिन्हा ललिता मेहर और जिले के करीब 6 थानेदारों को तुरन्त घटनास्थल जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर रात में ही स्वयं भी मंदिर हसौद थाना पहुंचे. प्रार्थी पक्ष से बात कर घटना की जानकारी ली. आरोपी अज्ञात थे लेकिन प्रार्थिया के बताये अनुसार हुलिये और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की मल्टीपल टीम्स टीम ने रात को रेलवे स्टेशन और अन्य अलग-अलग जगहों से 10 आरोपियों को हिरासत लिया है.

ये हैं आरोपियों के नाम

1 पूनम ठाकुर 2. घनश्याम निषाद 3. लव तिवारी 4. नयन साहू 5. केवल वर्मा उर्फ सोनू 6. देवचरण धीवर 7. लक्ष्मी ध्रुव 8. प्रहलाद साहू. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं.

मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी

मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर आदतन अपराधी है. इसके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद और आरंग में कुल 5 मामले पंजीबद्ध है. वर्ष 2019 मे हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वर्ष 2022 में बलात्कार के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था जो 17 अगस्त 2023 को जमानत पर रिहा हुआ है. जेल से छूटने के कुछ ही दिन के अंदर फिर से घिनौना कृत्य किया है. उपरोक्त आरोपियों से लूटा गया मोबाइल भी जब्त किया गया है.

देखें वायरल वीडियो –

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL