24 February To 2 March 2025 Ka Makar Saptahik Rashifal: सप्ताह आरंभ में ग्रह गोचर के अनुसार समय सुखद रहेगा. महत्वपूर्ण कार्य में अनावश्यक विलंब होने के योग बनेंगे. क्रोध पर नियंत्रण रखें. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. अपने कार्यो में लगे रहें. दूसरों के बहकावे में न आएं. कार्य क्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से कार्य करने से लाभ होगा. अपनी कार्य क्षमता के अनुसार अपने कार्य विस्तार पर ध्यान दें. लोगों के बहकावे में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें. अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन संबंधी कार्यों में लापरवाही न करें. अन्यथा भविष्य में परेशानी हो सकती है. नवीन व्यापार व उद्योग शुरू करने से पूर्व योजनाओं पर भली भली भांति विचार करें. तभी कदम आगे बढ़ाएं. सप्ताह मध्य में ग्रह गोचर अनुसार समय में संघर्ष युक्त रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में अधिक व्यस्तता के कारण कुछ कार्यों को समय नहीं दे पाएंगे. जिससे कुछ कार्य अधूरे रह सकते हैं. सामाजिक जनसंपर्क में वृद्धि होगी. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य उत्सव होने के योग बनेंगे. अधिक व्यर्थ खर्च से बचें. व्यवसायिक रूप से कार्य करने से लाभ उन्नति के योग बनेंगे. ईस्ट मित्रों की ओर से सहयोग प्राप्त होगा.
व्यक्तिगत समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करें राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण पद अथवा कोई जिम्मेदारी मिल सकती है. घूम कर व्यापार करने वालों की योजना सफल होगी. विदेश सेवा से जुड़े लोगों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. सप्ताह में अंत में ग्रह गोचर के अनुसार समय अधिक सकारात्मक रहेगा. पूर्व में किए गए प्रयासों का लाभ प्राप्त होगा. मन में नई आशा की किरण जागेगी. किसी पुराने उद्योग को शुरू करने की योजना बन सकती है. रोजगार की तलाश में घर से दूर जाना पड़ सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में विरोधी षडयंत्र रचकर परेशान कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ के साथ तालमेल बनाकर रखें. अन्यथा उच्चाधिकारियों से कहासुनी हो सकती है. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अपने निकटतम सहयोगियों से विरोध का सामना करना पड़ेगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें. धैर्य पूर्वक कार्य करें. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में व्यस्त रहेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़े संघर्ष के बाद महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
सप्ताह आरंभ में व्यापार में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा. घर एवं व्यापारिक स्थल की साज सज्जा पर अधिक धन खर्च हो सकता है. आर्थिक स्थिति में गिरावट रहेगी. जमा पूंजी खर्च करनी पड़ सकती है. आर्थिक क्षेत्र में पहले से चले आ रहे प्रयास सफल होने के योग बनेंगे. संपत्ति के विक्रय के संबंध में योजना बनेगी. पैतृक धन संपत्ति की बिक्री के संबंध में कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. परिवार का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. सप्ताहमध्य में व्यापारिक योजना सफल होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी सहयोगी अथवा मित्र से आर्थिक मदद लेने में सफल होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले पर अधिक धन खर्च हो सकता है. किसी व्यर्थ वाद विवाद में पड़ने से बच्चे. अन्यथा आप गंभीर आर्थिक संकट में पड़ सकते हैं. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. संपत्ति संबंधी कार्यों में विशेष धन लाभ होने की संभावना नहीं रहेगी. इस संबंध में प्रयास करने पर भी सफलता नहीं मिलेगी. सप्ताह अंत में धन की आय के साथ व्यय भी उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. शेयर , लॉटरी , दलाली से धन प्राप्त होने की संभावना कम है. अतः इस दिशा में कार्य करने की बजाय अपने व्यापार पर अधिक ध्यान दें. भूमि भवन वाहन आदि के क्रय विक्रय से आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. कृषि कार्यों में संलग्न लोगों को प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के संपन्न होने के योग हैं. जिस पर अधिक धन खर्च हो सकता है. फिजूल खर्ची से बचें दिखावे के लिए अधिक धन खर्च करना धन हानि का बड़ा सबब बन सकता है.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
सप्ताह आरंभ में दांपत्य जीवन में आया तनाव दूर होगा. जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन से खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंधों में दुविधा जनक की स्थिति बनेगी. अपने विचारों को स्पष्ट रखें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य सुख सहयोग बढ़ेगा. परिवार में कोई मंगल उत्सव संपन्न हो सकता है. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा होगी. मगर संतान की गलत हरकतों के कारण आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंच सकती है. अतः इस दिशा में सजग दृष्टि बनाए रखें. सप्ताह मध्य में प्रेम विवाह की योजना बना रहे लोगों को परिजनों से सकारात्मक संदेश प्राप्त हो सकता है. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. एक साथ अत्यधिक प्रेम संबंधों में पड़ने से बचें. अपने ऊपर भरोसा करने की कोशिश करें. दांम्पत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य सुख सहयोग बना रहेगा. पारिवारिक दायित्व बढ़ सकते हैं. प्रेम संबंधों में व्यर्थ विवाद उत्पन्न हो सकता है. अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. साथी पर अपनी इच्छाओं को ठोकने से बचें. स्वतंत्र निर्णय लेने दें. दांम्पत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच सुख सहयोग में वृद्धि होगी. सप्ताह अंत में वरिष्ठ परिजनों को लेकर कुछ कहासुनी हो सकती है. अतः एक दूसरे की बातों को अत्यधिक गंभीरता से लेकर आपस में झगड़ने से बचें. बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
सप्ताह आरंभ में आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. छोटी-छोटी समस्याएं उभर सकती है. ज्वर , बुखार , जुकाम आदि समस्याओं से बचने का प्रयास करें. भोज्य पदार्थ में परहेज करना. बाहर का भोजन करने से बचें. हल्का व्यायाम करते रहें. मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग न करें. जल्दी सोने का प्रयास करें. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य संबंधी विशेष परेशानी होने की संभावना कम है. पूर्व से चले आ रहे रक्त विकार को लेकर कुछ कष्ट हो सकता है. जिसके कारण आपको अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. आप जल्द स्वस्थ होकर अपने घर वापस आएंगे. शारीरिक आराम का पूरा ध्यान रखें. हल्का व्यायाम कर करें. सप्ताह अंत में स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. सर दर्द , जोड़ों में दर्द , मानसिक तनाव जैसी बीमारियों पर सचेत रहें. परिवार में कोई ऐसी घटना घट सकती है. जिससे आपको आपका रक्तचाप बढ़ सकता है. जिससे शारीरिक अथवा मानसिक आघात लगा सकता है अतः अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाए. अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें.
करें ये उपाय
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी की आराधना करें. गुलाबी वस्त्र धारण करें. अपने जीवन साथी को उपहार दें.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login