• Mon. Jul 21st, 2025

Capricorn Saptahik Rashifal: मकर राशि वाले इस हफ्ते जोखिम वाले निवेश से बचें, नुकसान हो सकता है

ByCreator

Jul 21, 2025    15087 views     Online Now 341

21 July To 27 July Makar Saptahik Rashifal: सप्ताह आरंभ में गोचर के अनुसार समय अधिक संघर्ष युक्त रहने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानियां कम होगी. वरिष्ठ सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यवसाय क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए सामान्य लाभदायक स्थिति रहेगी. धैर्य पूर्वक कार्य करें. समाज में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के कारण आपके नए सहयोगी बनेंगे. सामाजिक क्षेत्र में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. निर्माण संबंधी कार्य में लगे लोगों को कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई शुभ समाचार मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी में लगे बच्चों को परिश्रम का फल मिल सकता है. यात्रा करते समय सावधानी बरतें.

सप्ताह मध्य में ग्रह गोचर अनुसार समय आपके लिए कुछ सकारात्मक रहेगा. पूर्व में किए गए कार्य एवं प्रयासों का लाभ मिलेगा. कोई महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होने से आपके मन में आशा की नई कारण जागेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में समयबद्ध तरीके से कार्य करें. लापरवाही से बचें. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ेगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोग विरोधी कूटनीति के द्वारा हानि पहुंचाने कोशिश करेंगे. सावधान रहे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने कार्य के साथ कोई नवीन जिम्मेदारी मिल सकती है. कार्य का दबाव बढ़ने से कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं. शासन सत्ता से जुड़े लोगों से घनिष्ठता बढ़ेगी. नए व्यापार व उद्योग शुरू करने की योजना बन सकती है. पारिवारिक समस्या को अधिक न बढ़ने दे. वरिष्ठ परिजनों की सलाह लेकर कार्य करें. विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन संबंधित कार्यों पर ध्यान दें. अपने मन को ना भटकने दे.

See also  बांग्लादेश की 79 नदियाँ सूखी: आजीविका और पर्यावरण पर प्रभाव

सप्ताह अंत में ग्रह गोचर के अनुसार समय लाभ उन्नति कारक रहेगा. लाभ उन्नति दायक रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में नए प्रयोग सोच समझकर करें. व्यापार विस्तार की योजना बन सकती है. कार्यक्षेत्र में उन्नति लाभ के योग बनेंगे. पूर्व में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्ति के सफलता प्राप्त होने की संभावना है. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोग सजग एवं सावधान रहे. आपका साथी अथवा साझेदारी आपके साथ दगा कर सकता है. अपने विचारों को सकारात्मक बनाएं. कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. जिससे मन में खुशियों बढ़ेगी. शत्रु पक्ष आपसी विवाद को निपटने हेतु संपर्क कर सकते हैं. आंख बंद कर शत्रु पर भरोसा न करें. सावधान रहें.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

सप्ताह आरंभ में आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों का सामान लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. रुका हुआ धन मिल सकता है. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के संपन्न होने के संकेत मिल रहे हैं. जिस पर अधिक धन खर्च होने की संभावना है. किसी वरिष्ठ परिजन से बिना मांगे धन मिल सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी. कार्य में लगे लोगों को अपेक्षित धन लाभ न होने से कुछ आर्थिक परेशानी हो सकती है. सप्ताह मध्य में आर्थिक स्थिति में अचानक लाभ होने की संभावना बन रही है. व्यापार में समयबदित तरीके से कार्य करें. धन की कमी का आवास होगा. सप्ताह अंत में आर्थिक तंगी जैसे हालात हो सकते हैं. व्यापार में अपेक्षित आमदनी न होने से जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है. व्यापार उद्योग में आपकी लापरवाही भारी पड़ सकती है. उधार दिया गया धन मांगने पर भी नहीं मिलेगा. परिवार की तरफ से आर्थिक मदद लेने के प्रयास सफल हो सकते हैं. जुआ सट्टा खेलने से बचें.

See also  मेरी बहन का ध्यान रखने...सलमान खान ने बड़े जीजा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- एक दिन तुम जैसा बनूंगा

कैसा रहेगा भावनात्मक पक्ष?

सप्ताह आरंभ में कार्य क्षेत्र में किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से सम्मान एवं सानिध्य प्रकार आप अभिभूत हो सकते हैं. आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं होगा. किसी विपरीत साथी से घनिष्ठता बढ़ सकती है. परस्पर मतभेदों को दूर करने की कोशिश करें. गृहस्थ जीवन में एक दूसरे की भावनाओं को समझें. जीवनसाथी से दूर रहना पड़ सकता है. जिससे आपके मन में उदासी रहेगी. बहन भाइयों से मेलजोल बढ़ेगा. सप्ताह मध्य में दूर देश से किसी प्रियजन का घर आगमन हो सकता है. जिस घर का वातावरण खुशनुमा बनेगा. प्रेम संबंधों में आया तनाव दूर होगा. अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें. अपने साथी से जोर- जबरदस्ती करने से बचें. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच सुख सहयोग में वृद्धि होगी. बच्चों की ओर से खुशी होगी. किसी वरिष्ठ परिजन का शुभ समाचार मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में अभिरुचि कम होगी. कोई प्रियजन यकायक आपको अपमानित कर सकता है. जिससे आपकी भावनाएं आहत हो सकती हैं. सप्ताह अंत में पारिवारिक संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी. अविवाहित लोगों को विभाग से संबंधित कोई शुभ सूचना मिल सकती है. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के मध्य प्रेम एवं आकर्षण बढ़ेगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है.

कैसी रहेगी सेहत?

सप्ताहारंभ में स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर कुछ तकलीफ हो सकती है. शारीरिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. हल्का भोजन लें. विचारों में नकारात्मकता को हावी न होने दे. धार्मिक क्रियाकलापों में मन लगाएं. सप्ताहमध्य में स्वास्थ्य को लेकर चिंता कम होगी. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. अस्पताल में भर्ती रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी मिल सकती है. शारीरिक आराम पर ध्यान दें. खानपान संबंधी परहेज करें. सप्ताहअंत में यात्रा करते समय स्वास्थ्य संबंधी विशेष ध्यान रखें. भोज पदार्थ में परहेज करें. ध्यान, योग ,पूजा ,पाठ आदि के प्रति रूझान बढ़ेगा. मानसिक तनाव से बचें. किसी हृदय रोग संबंधी समस्या के कारण स्वास्थ्य कुछ नमी रहेगी. तनाव अधिक ना लें.

See also  CG Breaking News: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, गोली चलने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

उपाय:- शनिवार के दिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें. भगवान शिव जी पर शमी के वृक्ष की पत्तियां चढ़ाएं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL