• Mon. Sep 16th, 2024

Mahindra XUV 3XO Delivery: हर महीने बनेंगी इतनी XUV 3XO, डिलीवरी की नहीं होगी दिक्कत | Mahindra XUV 3XO Delivery started in india 9000 units per month production car waiting period

ByCreator

May 28, 2024    15088 views     Online Now 180
Mahindra XUV 3XO Delivery: हर महीने बनेंगी इतनी XUV 3XO, डिलीवरी की नहीं होगी दिक्कत

Mahindra XUV 3XO की डिलीवरी हुई शुरू.Image Credit source: Mahindra

मई, 2024 में महिंद्रा ने एक नई एसयूवी XUV 3XO को लॉन्च किया है. यह कंपनी का सबसे लेटेस्ट मॉडल है, और लोगों के बीच इसका जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है. महज एक घंटे में इसकी 50,000 से भी ज्यादा बुकिंग हो गई है. कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी है. 26 मई को पहले दिन 1,500 XUV 3XO की डिलीवरी हुई है. इतनी तगड़ी डिमांड के अनुरूप डिलीवरी देना कंपनी के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हालांकि इस लिहाज से प्रोडक्शन किया जाएगा ताकि एसयूवी को घर लाने के लिए लोगों को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े.

महिंद्रा ने 15 मई को XUV 3XO की बुकिंग शुरू की थी. इस कार ने XUV300 SUV को रिप्लेस किया है. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर XUV 3XO महिंद्रा की मार्केट को मजबूती देगी. इंडिया में इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी शानदार एसयूवी कारों से है. फिलहाल, कंपनी ने इसके सस्ते और महंगे वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू नहीं की है.

महिंद्रा की SUVs का वेटिंग पीरियड

महिंद्रा की एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा रहता है. लोग एसयूवी तो बुक कर लेते हैं, लेकिन उन्हें डिलीवरी के लिए कई महीने तक इंतजार करना पड़ता है. XUV700 और Scorpio N के मामले में हमने देखा है कि इनकी डिलीवरी के लिए लोगों को काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ा था. हालांकि, अब आकर महिंद्रा की एसयूवी कारों के प्रोडक्शन में सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें

महिंद्रा XUV 3XO का प्रोडक्शन

महिंद्रा ने कहा कि XUV 3XO की डिलीवरी शुरू करने से पहले उसने 10,000 XUV 3XO बना ली हैं. इसके अलावा कंपनी ने XUV 3XO प्रोडक्शन कैपेसिटी को 9,000 यूनिट्स प्रति महीना सेट किया है. इस लेवल पर प्रोडक्शन होने से उम्मीद है कि XUV 3XO की डिलीवरी के लिए लोगों को कई-कई महीने के वेटिंग पीरियड का सामना नहीं करना होगा.

Mahindra Xuv 3xo Suv

Mahindra XUV 3XO

XUV 3XO: स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंज, 1.2 टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इस एसयूवी में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग, EBD के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे बेहतरीन फीचर्स मौजूद हैं.

See also  VIDEO : 12 फीट लंबे किंग कोबरा को देखकर दहशत में आए ग्रामीण, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा... - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL