• Thu. Sep 19th, 2024

जून तिमाही में प्रॉफिट किंग बनी महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हुंडई की सेल में आई जोरदार गिरावट | Mahindra became the profit king in the June quarter Tata Motors Hyundai sales decline

ByCreator

Aug 1, 2024    150861 views     Online Now 399
जून तिमाही में प्रॉफिट किंग बनी महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हुंडई की सेल में आई जोरदार गिरावट

देश की दिग्गज ऑटो कंपनियां

जून तिमाही की रिपोर्ट अब एक-एक कर सामने आ रही है. ऑटो कंपनियां जून तिमाही में कैसा बिजनेस कर पाई हैं. इसकी जानकारी अपने तिमाही रिपोर्ट के जरिए शेयरधारकों को दे रही हैं. इस कड़ी में महिंद्रा की रिपोर्ट ने निवेशकों को खुश कर दिया है. वहीं टाटा मोटर्स की सेल में आई गिरावट ने इंवेस्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. चलिए एक नजर उन सभी कंपनियों के तिमाही रिपोर्ट पर डाल लेते हैं, जो आज जारी हुए हैं.

क्या कहती है हुंडई मोटर की रिपोर्ट?

हुंडई मोटर इंडिया की जुलाई महीने में थोक बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 64,563 इकाई रह गयी. वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में कुल 66,701 इकाइयां बेची थीं. हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा, घरेलू आपूर्ति पिछले महीने 3.3 प्रतिशत घटकर 49,013 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 50,701 इकाई थी. निर्यात जुलाई में सालाना आधार पर 2.81 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 15,500 इकाई रहा.

बाजाज ऑटो की सेल में आई है तेजी

बजाज ऑटो की जुलाई में निर्यात सहित कुल वाहन थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर 3,54,169 इकाई रही. पुणे स्थित वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में 3,19,747 दोपहिया और कॉमर्शियल वाहन बेचे थे. कंपनी बयान के अनुसार, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (कॉमर्शियल वाहनों सहित) 18 प्रतिशत बढ़कर 2,10,997 इकाई हो गई, जुलाई 2023 में यह 1,79,263 इकाई थी. समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 1,43,172 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,40,484 वाहन था.

प्रॉफिट किंग बनी महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई में थोक बिक्री मामूली बढ़कर 66,444 इकाई हो गई. वाहन विनिर्माता की जुलाई 2023 में वाहन बिक्री 66,124 इकाई रही थी. मुंबई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 41,623 इकाई हो गई, जो जुलाई 2023 में 36,205 इकाई थी. निर्यात जुलाई 2023 में 2,540 इकाई की तुलना में पिछले महीने 40 प्रतिशत घटकर 1,515 इकाई रह गया. कंपनी के अनुसार, जुलाई में उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री 27,209 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 25,175 इकाई थी.

टाटा मोटर्स की सेल में आई गिरावट

टाटा मोटर्स की जुलाई महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 71,996 इकाई रह गई. कंपनी ने जुलाई 2023 में 80,633 इकाइयों की बिक्री की थी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा, कुल घरेलू बिक्री पिछले महीने 11 प्रतिशत घटकर 70,161 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 78,844 इकाई थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 44,954 इकाई रह गई. जुलाई 2023 में यह 47,689 इकाई थी. कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री जुलाई में 18 प्रतिशत घटकर 27,042 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,944 इकाई थी.

टोयोटा को भी हुआ फायदा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जुलाई में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 31,656 इकाई हो गयी. कंपनी ने कहा कि यह उसकी सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री है. वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में घरेलू तथा निर्यात दोनों मिलाकर 21,911 इकाइयों की आपूर्ति की थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) सबरी मनोहर ने बयान में कहा कि हमारे सभी मॉडल की मांग, खासकर एसयूवी तथा एमपीवी खंडों में अब तक के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है.

See also  MP BREAKING: पेट्रोल से भरा टैंकर बिजली के पोल से टकराने के बाद पलटा, पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL