
महेश बाबू क्या कर रहे हैं?
पहले प्रभास, फिर रामचरण और जूनियर NTR… अब एस.एस राजामौली ने Mahesh Babu पर बड़ा दांव खेला है. उनके साथ मिलकर अगली फिल्म पर काम चल रहा है, जिसका टेंटेटिव टाइटल है- SSMB29. इस पिक्चर को 1000 करोड़ के बजट से तैयार किया जा रहा है. महेश बाबू के अलावा फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन और अब आर माधवन की एंट्री की खबरें हैं. कुछ शेड्यूल कंप्लीट हो चुके हैं. अब बारी है सबसे अहम शेड्यूल की. उससे पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए तगड़ी चाल महेश बाबू ने चल दी है. हालांकि, जो काम एक्टर करने जा रहे हैं, वो राजामौली के साथ मिलकर पहले प्रभास कर चुके हैं.
दरअसल राजामौली अपनी अगली एडवेंचर फिल्म को देश के अलग-अलग लोकेशन पर शूट कर रहे हैं. जिसमें भारत के अलावा कई और देश शामिल हैं. इसी बीच तेलुगु सिनेमा पर एक रिपोर्ट छपी. जो काम प्रभास और राम चरण ने पिछली फिल्मों में कर करोड़ों रुपये छापे थे, वो अब महेश बाबू करेंगे, जानिए क्या कुछ होने वाला है?
महेश बाबू की बड़ी प्लानिंग का खुलासा
नई रिपोर्ट से पता लगा कि महेश बाबू फिल्म में कम से कम बॉडी डबल का इस्तेमाल करेंगे. वो अपने स्टंट खुद ही करने पर फोकस कर रहे हैं. खासकर हाई रिस्क वाले एक्शन करने वाले स्टंट को खुद करने वाले हैं. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि थ्रिलर सीन्स के शूट के दौरान पूरा फोकस महेश बाबू पर ही रहे. दरअसल बाहुबली में प्रभास ने भी ज्यादातर स्टंट खुद ही किए थे. वहीं रामचरण भी यही काम कर चुके हैं.
दरअसल प्रभास की बाहुबली पार्ट 1 और 2 ने दुनियाभर से मिलकर 2400 करोड़ का कारोबार किया है. जबकि राम चरण की RRR ने 1200 करोड़ छापे थे. उम्मीद है कि महेश बाबू भी कुछ वैसा ही करने में सफलता हासिल कर सके. हाल ही में फिल्म को लेकर जानकारी मिली थी कि सिनेमैटोग्राफर Senthik Kumar इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे. जो मघधीरा, बाहुबली और RRR से जुड़े हुए थे. उनके मुताबिक यह फैसला राजामौली का है. वो इस बार कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
प्रियंका का स्पेशल डांस नंबर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का डांस नंबर होगा. वो Mayurbhanj Chhau डांस सीक्वेंस शूट कर चुकी हैं. जिसका खुलासा कोरियोग्राफर ने किया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login