Shash And Malavya Rajyog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के द्वारा बनाए जाने वाले शुभ योग और राजयोग के बारे में बताया गया है. समय-समय पर ग्रह शुभ योग और राजयोग बनाते हैं. इसका प्रभाव मनुष्य जीवन और देश-दुनिया में देखने को मिलता है. इस साल महाशिवरात्रि के दिन शश और मालव्य राजयोग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिसका प्रभाव सभी 12 राशि वालों पर देखने को मिलेगा, लेकिन इस दुर्लभ योग के बनने से 3 राशि वालों को अधिक लाभ मिल सकता है.
कब है महाशिवरात्रि? Mahashivratri 2025 Date
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11 बजकर 8 मिनट पर होगी. वहीं तिथि का समापन 27 फरवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि की पूजा रात्रि में की जाती है, इसलिए महाशिवरात्रि का व्रत भी 26 फरवरी को ही किया जाएगा.
शश राजयोग शनि और मालव्य राजयोग बनाएंगे शुक्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शश राजयोग का निर्माण शनि देव करेंगे. वहीं मालव्य राजयोग का निर्माम शुक्र ग्रह मीन राशि में गोचर करते हुए करेंगे. मीन शुक्र की उच्च राशि मानी जाती है. ऐसे में इन दोनों राजयोगों के बनने से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है. साथ ही इन राशियों के करियर कारोबार और धन में वृद्धि हो सकती है. आइए जानते हैं वो लकी राशियां कौन सी हैं.
ये भी पढ़ें
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए शश और मालव्य राजयोग लाभकारी सिद्ध हो सकता है. क्योंकि शनि देव मकर राशि के धन भाव और शुक्र तीसरे भाव में गोचर करेंगे. ऐसे में इस दौरान मकर राशि के जातकों को अचानक धन का लाभ हो सकता है. कारोबार में मनचाही सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. निवेश से लाभ हो सकता है. रुका हुआ धन मिल सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शश और मालव्य राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है. क्योंकि शनि देव कुंभ राशि के लग्न भाव में शश राजयोग बनाएंगे. वहीं शुक्र इस राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान कुंभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ सकता है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. धन में बढ़ोतरी हो सकती है. कारोबार में आ रहीं समस्याएं दूर हो सकती हैं. करियर में उन्नति हो सकती है. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
मिथुन राशि
मिथुन राशि जातकों के लिए शश और मालव्य राजयोग शुभ सिद्ध हो सकता है. क्योंकि शनि देव मिथुन राशि के 9वें भाव और शुक्र व्यापार और करियर के भाव में गोचर करेंगे. इस दौरान काम और व्यापार में सफलता मिल सकती है. भाग्य का साथ मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: Marghat Wale Baba Mandir: मरघट वाले बाबा मंदिर की कहानी, जहां शपथ लेने से पहले पहुंचीं थीं दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र शास्त्र के नियमों पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login