मुंबई भाजपा कोर कमेटी की बैठक
Mumbai BJP Core Committee Meeting: महाराष्ट्र में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव वे एक साथ मिलकर महायुती के रूप में लड़ेंगे. महाराष्ट्र में महागठबंधन में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. कोर कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राज्य और केंद्र की हमारी डबल इंजन सरकार महाराष्ट्र की जनता के कल्याण के लिए काम करती रहेगी.
भाजपा प्रमुख बावनकुले ने संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र कोर कमेटी की बैठक हुई और इसमें हमने राज्य में हाल ही में हुए चुनावों का विश्लेषण किया. साथ ही पार्टी द्वारा की गई गलतियों का भी विश्लेषण किया. हम उन्हें सुधारने का प्रयास करेंगे और हमारी सरकार लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की महाविकास अघाड़ी पर लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर लोगों से वोट मांगने का आरोप भी लगाया.
13 और 14 जुलाई को पुणे में होगी बड़ी बैठक
महाराष्ट्र भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अलावा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए. बैठक में इस साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. जैसे महाराष्ट्र के हर गांव और तहसील में घर-घर जाकर लोगों को विश्वास में लेना. भाजपा प्रमुख ने कहा कि वे सभी 786 मंडलों में जाएंगे और हर जिला स्तर पर पार्टी को मजबूत करेंगे. बावनकुले ने कहा कि हमारा एजेंडा तय है, 13 और 14 जुलाई को पुणे में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक है. जिसमें 4000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. इसके लिए हमने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को भी पुणे अधिवेशन के लिए आमंत्रित किया है.
बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर खास ध्यान
बीते दिन डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में चुनाव से पहले अपना आखिरी बजट भी पेश किया. जिसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों पर खास ध्यान दिया गया है. अजित पवार ने बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात दी, सरकार ने 21 साल से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, कौशल विकास के क्षेत्र में युवाओं को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है, वहीं उन्होंने 40 लाख से ज्यादा किसानों के लिए कृषि बिल माफ करने की घोषणा की. वहीं, इसपर विपक्ष का कहना है कि वो चुनाव से पहले ऐसे नाकाम और झूठे वादे कर रहे हैं.
2024 आम चुनाव में हुआ नुकसान
2024 के आम चुनाव में एनडीए को झटका 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 24 सीटों का नुकसान हुआ है. जबकि कांग्रेस समर्थित महा विकास अघाड़ी को कुल 30 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 9, शिवसेना को 7 और एक सीट एनसीपी (अजीत) को मिली है. इससे सबक लेते हुए एनडीए के सभी दल आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन पाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस को 13, शिवसेना (यूबीटी), को 9 और एनसीपी (शरदचंद्र) को 8 सीट मिले थें.
ये भी पढ़ें- ओडिशा: 9वीं क्लास के छात्र को उसके क्लासमेट ने मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login