Image Credit source: Pexels
महाकुंभ में लाखों नहीं करोड़ों लोग प्रयागराग की ओर जा रहे हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से भक्तों का आना हो रहा है. कई लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं. तो कई लोगों ने हवाई सफर का सहारा लिया है. प्रयागराज आने के लिए हवाई सफर की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि टिकटों की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज जाने के लिए हवाई सफर 6 गुना तक महंगा हो गया है. दिल्ली से प्रयागराज की उड़ानों के लिए टिकट की कीमतें 21 फीसदी तक बढ़ गई हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर प्रयागराज जाने के लिए किस शहर से हवाई किराया कितना महंगा हो गा है.
इस शहर से बढ़ा 6 गुना तक किराया
यात्रा पोर्टल इक्सिगो के एनालिसिस के अनुसार, भोपाल से प्रयागराज जाने का किराया एक तरफ का 6 गुना तक बढ़ गया है. रिपोर्ट के अनुसार भोपाल और प्रयागराज के बीच एकतरफा हवाई किराया पिछले साल जहां 2,977 रुपए था, वहीं अब महाकुंभ के दौरान यह किराया 498 फीसदी यानी करीब 6 गुना बढ़कर 17,796 रुपए हो गया है. ये 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक के लिए 30 दिन की एडवांस परचेज डेट (एपीडी) के आधार पर एकतरफा औसत किराए हैं. ये पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में हैं.
इन शहरों से कितना हुआ हवाई किराया
- दिल्ली से प्रयागराज का हवाई किराया 21 फीसदी बढ़कर 5,748 रुपए हो गया है, जबकि मुंबई-प्रयागराज उड़ान के लिए यह 13 फीसदी बढ़कर 6,381 रुपए हो गया है.
- बेंगलुरु-प्रयागराज उड़ान के लिए हवाई टिकट की कीमत 89 फीसदी बढ़कर 11,158 रुपए हो गई है.
- जबकि अहमदाबाद-प्रयागराज उड़ान का किराया 41 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,364 रुपए हो गया है.
- प्रयागराज के निकट स्थित शहरों- लखनऊ और वाराणसी के लिए हवाई किराए में तीन से 21 फीसदी तक की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें
बुकिंग में इजाफा
कंपनी के एनालिसिस से पता चला कि सालाना आधार पर प्रयागराज के लिए उड़ान बुकिंग में 162 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि लखनऊ और वाराणसी के लिए बुकिंग में क्रमशः 42 फीसदी और फीसदी प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ये आंकड़े 13 जनवरी से 26 फरवरी की अवधि के हैं. इक्सिगो ने कहा कि प्रयागराज अब सीधी और एक विराम वाली उड़ानों के माध्यम से 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है. पिछले महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के लिए दिल्ली से सिर्फ एक उड़ान थी. महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.
बढ़ रही है डिमांड
इक्सिगो के ग्रुप सीईओ आलोक वाजपेयी ने कहा कि प्रमुख महानगरों से प्रयागराज और आसपास के हवाई अड्डों के लिए एकतरफा हवाई किराया कम से कम 30 दिन पहले बुकिंग करने पर औसतन 7,000-10,000 रुपए के बीच है. हालांकि, भोपाल-प्रयागराज जैसे कुछ रूट्स मार्गों पर, सबसे ज्यादा मांग के समय और सीमित उड़ान उपलब्धता के कारण एकतरफा किराया 17,000 रुपए तक पहुंच गया है.
ट्रेनों की बुकिंग में भी इजाफा
प्रमुख स्नान तिथियों से पहले यात्रा के लिए किराए में भी बढ़ोतरी हो रही है. उदाहरण के लिए, 27 जनवरी को मुंबई जैसे प्रमुख महानगरों से सीधी उड़ानों के लिए किराया 27,000 रुपए एकतरफा तक जा रहा है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग भी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक के लिए बढ़ गई है. कुंभ का वर्तमान संस्करण 12 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है. हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय संयोग 144 वर्षों के बाद हो रहे हैं, जिससे यह अवसर और भी अधिक शुभ हो गया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login