Mahakumbh Amirt Snan : महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान (शाही स्नान) शुरू हो गया है. आज बसंत पंचमी पर तीसरा शाही स्नान हो रहा है. बसंत पंचमी के इस अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन (Operation 11) के जरिए क्राउड मैनेजमेंट का स्पेशल प्लान तैयार किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह स्पेशल प्लान तैयार किया गया है. श्रद्धालुओं के लिए वन वे रूट तैयार किया गया है. जिससे मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ जैसी घटना को रोका जा सके. इसके अलावा इस प्लान से पांटून पुलों पर कोई दिक्कत नहीं होगी. वहीं त्रिवेणी घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है.
शाही स्नान में शास्त्री सेतु पर विशेष निगरानी की जा रही है. फाफामऊ पुल और पांटून पुलों पर खास इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशन और बस मूवमेंट के लिए विशेष प्लान बनाया गया है. झूंसी क्षेत्र में बस संचालन की विशेष योजना है.
GT, जवाहर और हर्षवर्धन चौराहे पर भीड़ नियंत्रण के कड़े उपाय के साथ सुरक्षा और यातायात के लिए विशेष इंतजाम किया गया है. मेडिकल कॉलेज चौराहे और बालसन चौराहे पर डायवर्जन के लिए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी की तैनाती की गई है.
आईईआरटी फ्लाईओवर की तरफ से प्रयाग जंक्शन की ओर जाने वाली ट्रैफिक को रोकने के लिए युधिष्ठिर चौराहे पर मजबूत बैरिकेडिंग और पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम किया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में साइनेज की व्यवस्था की गई है.