प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 1542 मुख्य आरक्षियों को तैनात किया गया है। वीवीआईपी मूवमेंट और अमृत स्नान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, क्योंकि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी महाकुंभ में शामिल होंगे। इन आरक्षियों की तैनाती 22 जनवरी से 5 फरवरी तक होगी, और ये महाकुंभ क्षेत्र में ड्यूटी करेंगे, जैसा कि डीजीपी मुख्यालय का आदेश है।
5 फरवरी तक मुख्य आरक्षी रहेंगे तैनात
मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान होगा। दूसरे शाही स्नान की तैयारियों में मेला प्रशासन लगा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था पहले से और ज्यादा दुरूस्त किया जा रहा है। मेला प्रशासन के साथ-साथ रेलवे भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने वाली है। दूसरे शाही स्नान को देखते ही रेलवे ने ज्यादा दूरी वाले 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। आपको बता दें कि ये सभी ट्रेन मौनी अमावस्या से बसंत पंचमी तक चलनी थी। रेलवे प्रशासन ने मौनी अमावस्या के दिन 18 और बसंत पंचमी के दिन 11 ट्रेन्स को रद्द किया है।
READ MORE : UP Weather: यूपी में कोहरे का कहर जारी, इन जिलों में होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की संभावना
बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। ऐसे में उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो और मेला क्षेत्र की व्यवस्था न बिगडे़ इसको लेकर भी तेज गति से तैयारियां चल रही है। सीएम योगी जल्द ही इन तैयारियां का जायजा लेंगे और किली प्रकार की खामी पाए जाने पर उसके समाधान के निर्देश देंगे। महाकुंभ में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके है।