महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने दो जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें जोगबनी से टूंडला के बीच चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें रूट पर एक ओर चलाई जाएंगी, जिससे आने वाले यात्रियों को प्रयागराज पहुंचने में दिक्कत न हो. इसके साथ ही रेलवे ने माघी पूर्णिमा के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों को 21 फरवरी तक जारी रखने का फैसला किया है. आइए आपको चलाई जाने वाले ट्रेनों की डिटेल के बारे में बताते हैं.
कब और किस समय चलेंगी ट्रेनें
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रमुख कपिंजल किशोर शर्मा ने ट्रेनों की डिटेल शेयर की है.
- ट्रेन संख्या 05718 (जोगबनी-टूंडला) शुक्रवार को जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे टूंडला पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 05717 (टूंडला-जोगबनी) 16 फरवरी (रविवार) को टूंडला से रात 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को दोपहर 2:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 05720 (जोगबनी – टूंडला) 15 फरवरी (शनिवार) को शाम 6:40 बजे जोगबनी से रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे टूंडला पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 05719 (टूंडला-जोगबनी) 17 फरवरी (सोमवार) को टूंडला से रात 9:40 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को दोपहर 2:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के चलाया जा रहा है और यह ट्रेनें फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, कटिहार, खगड़िया, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, आरा, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और इटावा जैसे रेवले स्टेशनों से होकर गुजरेंगी.
ये भी पढ़ें
स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों के अलावा एक और स्पेशल ट्रेन Train No. 05841 रंगापाड़ा नॉर्थ से टूंडला के बीच चलेगी. यह ट्रेन एक ही ओर जाएगी. यह ट्रेन 15 फरवरी की शाम 5.30 बजे से रंगापाड़ा नॉर्थ से चलेगी और 17 फरवरी को सुबह 6.30 बजे टूंडला पहुंचेगी.
माघी पूर्णिमा वाली स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने माघी पूर्णिमा के दौरान चलाई जाने वाले स्टेशल ट्रेनों को 21 फरवरी तक चलाने का फैसला लिया है. आइए आपको बताते हैं कि माघी पूर्णिमा वाली स्पेशल ट्रेनें कौन सी हैं और वह कहां तक चलती रहेंगी.
- ट्रेन संख्या 07540 (कटिहार-मनिहारी) रात 8:30 बजे कटिहार से प्रस्थान करती है और रात 9:30 बजे मनिहारी पहुंचती है.
- ट्रेन नंबर 07539 (मनिहारी-कटिहार) सुबह 5 बजे मनिहारी से निकलती है और सुबह 6 बजे कटिहार पहुंचती है.
ये ट्रेनें मानशाही, खुर्रमपुर और बाघमारा हाल्ट स्टेशनों पर रुकते हुए जाएंगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login