देवास। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News24 MP-CG) और अच्छी खबर डांट इन (Lalluram.com) देवास जिले में 20 दिसंबर 2025, दिन सोमवार को एक खास कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’ का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे सयाजी द्वार के पास, मल्हार स्मृति मंदिर स्टेडियम में आयोजित होगा। इसके प्रायोजक देवास यूनिवर्सिटी है।
इस कार्यक्रम में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, देवास महापौर दुर्गेश अग्रवाल समेत कई अधिकारी और उद्योगपति शामिल होंगे। इस दौरान देवास के विकास को लेकर मंथन का दौर चलेगा।
इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक देवी आहिल्या हॉस्पिटल, सन शाईन ग्रुप, नगर निगम, पद्मनाभ मफतलाल ग्रुप, जे एस एम ग्रुप, रॉयल ग्रुप, भारत सागर न्यूज़ एंड इंश्यूरेंस सर्विस और किंग जार्ज स्कूल है।