
मध्य प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद रिक्त
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने इस साल की शुरुआत में ही 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. इसके बाद मार्च में आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया था. इस शिक्षक भर्ती के लिए कई छात्रों ने आवेदन किया है, लेकिन मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत मध्य प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार से ज्यादा पद खाली हैं. ये जानकारी खुद मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को दी है. अब इन पदों को भरने के लिए मध्य प्रदेश में दिसंबर 2025 तक बंपर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
शिक्षा मंत्रालय ने दिसंबर तक पद भरने काे कहा
असल में एक अप्रैल 2025 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों के साथ बैठक की थी, जिसमें सभी राज्यों से समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना रिपोर्ट मांगी गई थी. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से प्रस्तुत की गई वार्षिक कार्य योजना रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद खाली है. इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकार को दिसंबर 2025 तक इन पदों को भरने के लिए कहा है.
प्राथमिक स्कूलों में ही 47 हजार से अधिक पद खाली
मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सामने प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 50 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं, जिसमें अकेले शिक्षकों के 47122 पद प्राथमिक स्कूलों में खाली हैं. इसी तरह माध्यमिक स्कूलों में 2877 और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के 2022 पद खाली हैं.
MP में 12 हजार से अधिक स्कूलों में एक शिक्षक
मध्य प्रदेश में 12 हजार से अधिक स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं. हालांकि बीते सालों की तुलना में इसमें कमी आई है. रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में 9620 प्राथमिक स्कूल एक शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं तो वहीं एक शिक्षक के सहारे चल रहे उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या 2590 है. हालांकि साल बीते साल 12337 प्राथमिक स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे थे तो वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर ऐसे स्कूलों की संख्या 3290 थी.
इसी तरह राज्य के कुल 1,23,412 स्कूलों में से 23,087 स्कूलों में बच्चों की संख्या 30 से कम है, जो 2022-23 में 21,810 थी. इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर पर 30 से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूल 1,367 हैं. 2022-23 में ऐसे स्कूलों की संख्या 1,224 थी.
ये भी पढ़ें-Bihar Teacher Vacancy: बिहार में टीचरों के ढाई लाख से अधिक पद खाली, 80 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login