
सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा समाज हित में जो कार्य किए गए हैं उनका हम स्मरण करते हैं. उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. शनिवार (28 जून) को ग्वालियर के जौरासी में निर्माणाधीन भीमराव आंबेडकर धाम का अवलोकन करते हुए सीएम ने कहा कि बाबा साहब के नाम से स्मारक बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके द्वितीय चरण के विकास कार्यों का भूमिपूजन जल्द होगा.
डॉ. भीमराव आंबेडकर धाम के अवलोकन के अवसर पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, विधायक मोहन सिंह राठौर, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा ‘ग्वालियर में निर्मित किए जा रहे बाबा आंबेडकर धाम के द्वितीय चरण का निर्माण कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा. मेरे साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित वरिष्ठजन भूमिपूजन करेंगे.
ग्वालियर के जौरासी में आंबेडकर धाम का निर्माण
सीएम यादव ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा समाज में किए गए कार्यों को सदैव याद किया है. हमने मऊ में बाबा साहब के भव्य स्मारक का निर्माण कराया और हर साल आंबेडकर की जयंती पर वहां कुंभ लगाने का कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ग्वालियर के जौरासी में भी डॉ. आंबेडकर धाम का भव्य निर्माण किया जा रहा है.
आंबेडकर धाम में होंगी कई चीजें
उन्होंने कहा कि जौरासी में निर्मित आंबेडकर धाम में डिजिटल लाइब्रेरी, म्यूजियम, ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि का निर्माण किया जा रहा है. धाम के द्वितीय चरण में अन्य आधुनिक सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा. सीएम यादव ने आंबेडकर धाम पहुंचकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके द्वारा किए गए समाज हित के कार्यों का स्मरण किया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login