धर्मेंद्र ओझा, भिंड। Bhind Tehsil Office: मध्य प्रदेश में अच्छी खबर डांट इन की खबर का बड़ा असर हुआ है। गोहद तहसील कार्यालय में फरियादी महिला को जूतों से पीटने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया। अच्छी खबर डांट इन ने इस खबर को “तहसील में बाबू ने दिखाई साहबगिरी: फरियाद लेकर पहुंची महिला पर बरसाए थप्पड़, जूते से भी की पिटाई” शीर्षक से प्रकाशित किया था। जिसके कुछ घंटों बाद ही कलेक्टर ने दबंगई दिखने वाले सरकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की।
कविता धाकड़ को मिला प्रभार
जारी आदेश में लिखा है, “न्यायालय तहसीलदार वृत्त एण्डोरी न्यायाल में महिला पक्षकार के साथ अभद्रता एवं मारपीट के वायरल वीडियो में संलिप्तता प्रदर्शित होना प्रतीत होने के कारण नवल किशोर गोड (सहायक ग्रेड 03) प्रवाचक न्यायालय वृत्त एण्डोरी को तत्काल प्रभाव से निलंचित किया जाता है। निलंबन काल में नवल किशोर गोड (सहायक ग्रेड 03) का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (राजस्व) गोहद नियत किया जाता है। प्रवाचक न्यायालय वृत्त एण्डोरी का प्रभार कविता धाकड़ (सहायक ग्रेड (03)पर रहेगा।”
रिश्वत के बाद भी नहीं कर रहा था काम
दरअसल, गोहद तहसील कार्यालय में लोधी की पाली निवासी दीपमाला जाटव का पट्टे की जमीन पर ऑनलाइन नाम दीपमाला दर्ज नहीं था। इसे लेकर वह दफ्तर के चक्कर लगा रही थी। इस दौरान उसकी मुलाकात वहां पदस्थ नवल किशोर गौड़ (बाबू) से हुई। नवल किशोर ने एक शॉर्ट रास्ता निकालते हुए कहा कि “आप हमको 10 हजार रुपए दीजिए। आपका काम हो जाएगा।” दीपमाला मान गई और पैसे दे दिए ।
4 महीने बाद तहसील ऑफिस गई तो और पैसे मांगने लगे बाबू
चार-पांच महीने का इंतजार के बाद आज सोमवार दीपमाला तहसील कार्यालय गई और काम के बारे में पूछा। इस पर नवल किशोर ने और पैसों की मांग की। लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। महिला के साथ उसका पति भी मौजूद था। बाबू और महिला के बीच में जुबानी वार हुआ। इतने में सरकारी कर्मचारी तमतमा गया और जूते से महिला की पिटाई कर दी। लोगों ने बीच बचाव किया लेकिन व कभी फरियादी पर थप्पड़ बरसाता तो कभी जूता निकालकर मारता। इस दौरान खिड़की से किसी ने उसका वीडियो बना लिया। मारपीट की सूचना संबंधित थाना को मिलते ही पुलिसकर्मी फौरन पहुंचे और महिला को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया।
पीड़िता ने अच्छी खबर डांट इन से बयां किया दर्द
जब अच्छी खबर डांट इन ने पीड़िता से बात की तो उसने अपनी दुखभरी कहानी बताई। महिला ने बताया कि “बाबू ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। हम गरीब हैं, जिसका उसने फायदा उठाया।” वहीं महिला के पति ने भी लात-घूंसे और जूते से पिटाई करने की बात कही।
कार्रवाई से बचते नजर आए थाना प्रभारी!
इस मामले में थाना प्रभारी किसी तरह की कार्रवाई करने से बचते नजर आए। उन्होंने वीडियो वायरल होने के बाद भी कहा “मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि संज्ञान में आया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”