बिहार के मधेपुरा में आक्रोशित छात्रों ने मैट्रिक का एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर जमकर बवाल काटा. हालात कुछ इस कदर बिगड़े की काबू पाने के लिए 112 की टीम को भी घेरकर घंटों तक नारेबाजी की. नाराज छात्रों ने स्कूल के शिक्षकों को भी बंधक बना लिया. मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत वैशाढ पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, करवेली गांव में वैशाढ पंचायत के आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार की सुबह से ही शिक्षकों को विद्यालय में ही बंधक बना लिया. इसके बाद विद्यालय प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामे की खबर सुनकर मौके पर पहुंची कुमारखंड थाने की 112 की पुलिस टीम ने आक्रोशित बच्चों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित छात्रों ने उन्हें भी घेरकर कई घंटों तक नारेबाजी की. इन सभी का कहना था कि आगामी 17 फरवरी से मैट्रिक एग्जाम है. अभी तक एडमिड कार्ड नहीं मिला है. यह भी कहा जा रहा है कि एडमिड कार्ड को लेकर ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे. संबंधित शिक्षक करीब 100 बच्चों का रुपए लेकर गायब हो गया, जिसके कारण एडमिड कार्ड जारी नहीं हुआ है.
नाराज छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा
इसके बाद नाराज छात्रों ने स्कूल में हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों का कहना था कि आगामी मैट्रिक परीक्षा के अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है. छात्रों का कहना था कि जब उन्होंने इस मामले लेकर सवाल उठाया तो उन्हें अलग से विशेष परीक्षा दिलाने की बात कह कर विद्यालय प्रशासन ने अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों ने एडमिट कार्ड जारी करने और आगामी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
ऑनलाइन नहीं भरवाया गया फॉर्म
छात्रों ने इस मामले में हस्तक्षेप करने एवं इस समस्या का समाधान निकालने की जिला प्रशासन से मांग उठाई. बताया जा रहा है कि एडमिट कार्ड के लिए परीक्षा फॉर्म का शुल्क छात्रों से जमा करवाया गया, लेकिन ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरवाया गया है. जिस वजह से छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं हो पाया है. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि इसी मामले में शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक सहित दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login